(संवाददाता)
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक महिला ने चलती ट्रेन में जीआरपी के सिपाही पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। रेलवे पुलिस के अनुसार मंगलवार को महिला ने आरोप लगाया है कि वह बिजनौर जनपद के चांदपुर रेलवे स्टेशन से बिजनौर आने के लिए लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में सवार थी तभी एक जीआरपी के सिपाही ने उसे खाली डिब्बे में ले जाकर डरा धमकाकर बलात्कार किया। बिजनौर स्टेशन पर भीड़ ने आरोपी सिपाही को पकड़ कर रेलवे चौकी को सौंप दिया। रेलवे चौकी प्रभारी रविमोहन शर्मा ने बताया कि महिला ने तहरीर दी है जिसे रेलवे कोतवाली नजीबाबाद स्टेशन भेजा जा रहा है। आरोपी सिपाही हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
online pharmacies without an rx
online pharmacy reviews
canadian mail order viagra
canadian pharmacies selling viagra
no 1 canadian pharmacy