नई दिल्ली (संवाददाता)। देश की रक्षा मंत्री का पद संभालने के अगले ही दिन केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बड़ा फैसला लिया है। सेना में बेटियों को बराबरी का दर्जा देने के उद्देश्य से रक्षा मंत्रालय मिलिट्री पुलिस में 800 महिलाओं को मौका देगा। अभी तक सेना में महिलाओं की भर्ती ऑफिसर रैंक में होती थी लेकिन इसके बाद अब अन्य रैंक्स में भी यह भर्ती हो सकेगी और इसकी शुरुआत सेना पुलिस से होगी। बता दें कि 1992 से महिलाओं को सेना के कुछ चुने हुए विभागों में ही सेवा का मौका दिया जाता रहा है। खबरों के अनुसार आर्मी सर्विस हेडक्वार्टर ने इस अपग्रेडेशन को मंजूरी दे दी है जिससे लगभग 1.4 लाख रैंक्स को फायदा होगा। बता दें कि इससे पहले आखिरी केडर समीक्षा 1984 में हुई थी।

online ed medication no prescription
mail order prescription drugs from canada
list of approved canadian pharmacies
buying prescription drugs canada
top rated canadian pharmacies