Breaking News

ओबामा को फ्रांस का प्रेसिडेंट बनाने के लिए ऑनलाइन पिटीशन, 30 हजार लोगों ने किए साइन (4)

पेरिस.फ्रांस इस साल अप्रैल में अपना 25वां राष्ट्रपति चुनने जा रहा है। इस चुनाव में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी सुर्खियों में हैं। लोग उनसे राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि चुनाव में खड़े होने के लिए अभी काफी वक्त बचा हुआ है।
 
दरअसल यहां चार दोस्तों के एक ग्रुप ने ‘ओबामा 17’ नाम से एक वेबसाइट बनाई है। इस पर उन्होंने ओबामा को फ्रांस का राष्ट्रपति बनाने के लिए बीते सोमवार से अभियान शुरू किया है। साथ ही एक ऑनलाइन याचिका डाली है। अब तक इस पर 30 हजार से ज्यादा लोग साइन कर चुके हैं। अगर इस मांग पर 10 लाख लोग साइन कर देंगे तो यह याचिका मंजूर कर ली जाएगी। इसके साथ सोशल मीडिया पर भी ओबामा को राष्ट्रपति बनाने के लिए कैंपेन छिड़ गया है। पेरिस की गलियों में जगह-जगह ओबामा के पोस्टर लगाए गए हैं। हर कोई इस याचिका पर चर्चा कर रहा है।
 
इस ग्रुप का कहना है कि ओबामा को राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश करनी चाहिए। उनके पास 15 मार्च तक का समय है। ग्रुप के सदस्य ने कहा कि हम चार दोस्त शराब पीकर राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा कर रहे थे। उसी बीच यह कैंपेन शुरू करने का आइडिया आया। हमारे पास राष्ट्रपति पद के लिए कोई अच्छा उम्मीदवार नहीं है। पूरा प्रचार अभियान स्कैंडल और घोटालों से भरा हुआ है।
 
हर कोई उम्मीदवारी नफरत फैलाने की कोशिश कर रहा है। समाज को बांटा जा रहा है। इस पर हमें गुस्सा आता है। हम इस बात से परेशान हैं कि उन्हें ऐसे शख्स को वोट देना पड़ेगा, जिसे वे पसंद नहीं करते हैं। इसलिए हम किसी को वोट नहीं देंगे। पिछली बार भी हमने यही किया था।
 
एक अन्य सदस्य ने कहा है कि हम जानते हैं कि यह पागलपन है। पर सबसे अच्छी बात यह है कि इस कैंपेन का मकसद बेहद गंभीर है। हम यह दिखाना चाहते हैं कि लोग यहां के राजनेताओं से उब चुके हैं। वे इस तरह के जोक को पंसद कर रहे हैं। इस कैंपेन के जरिए हमारी कोशिश है कि इतनी निगेटिव परिस्थितियों में भी लोग मुस्करा सकें। हम इसमें काययाब हो रहे हैं।
 
एक अन्य फाउंडर ने कहा कि इस कैंपेन की सबसे अच्छी बात यह है कि लोग समझ रहे हैं कि ऐसा संभव है। ओबामा फ्रेंच नागरिक नहीं हैं। उन्हें फ्रेंच भी नहीं आती है। पर इसकी परवाह कौन करता है। सबसे बड़ी बात यह है कि वह बराक ओबामा हैं। हम एक विदेशी शख्स को अपना राष्ट्रपति बनाकर दुनिया को लोकतंत्र की ताकत की दिखाना चाहते हैं। हम एक दिन जरूर कामयाब होंगे।
 
दुनिया में ओबामा का रिज्यूम सबसे बेस्ट 
वेबसाइटपर लिखा है, ‘ओबामा अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर दूसरा कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। क्यों न उन्हें फ्रांस का राष्ट्रपति चुना जाए। ओबामा का रिज्यूम इस पद के लिए सबसे बेस्ट है। उन्हें राष्ट्रपति चुन कर हम दुनिया को संदेश देंगे।

Check Also

Chhattisgarh में आत्महत्या: दुर्ग जिले में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, अब दो लोग और मारे

दुर्ग के कातुलबोर्ड थाना क्षेत्र के निवासी प्रतीक साहू ने अपने घर में फांसी लगाकर …

3 comments

  1. Puralean incorporates blends of Mediterranean plant-based nutrients, specifically formulated to support healthy liver function. These blends aid in naturally detoxifying your body, promoting efficient fat burning and facilitating weight loss. https://puraleanbuynow.us/

  2. Sumatra Slim Belly Tonic takes pride in its manufacturing process, ensuring that every batch is produced in FDA-approved and GMP-certified facilities. This means that each and every bottle of Sumatra Slim Belly Tonic meets the highest standards of quality and safety. You can trust that you are getting a product that has undergone strict quality control measures and is backed by scientific research.

  3. Red Boost is a powerful and effective supplement that is designed to support overall health and well-being, particularly in men who may be experiencing the signs of low testosterone. One of the key factors that sets Red Boost apart from other supplements is its high-quality and rare ingredients, which are carefully selected to produce a powerful synergistic effect. Here is a list of the key ingredients in Red Boost and how they can support overall health and well-being:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *