प्लास्टिक के कूड़े से बनी बैन्च सवारेगी आस्था पथ मुनि की रेती

-सिंगल यूज प्लास्टिक से मुनि की रेती पालिका ने बनवाई 18 बैन्च बैठने हेतु लगेगी आस्था पथ में

ऋषिकेश (दीपक राणा) । यदि आप सिंगल यूज प्लास्टिक कूड़े(पॉलिथीन, प्लास्टिक डिस्पोजल, बोतलें आदि) को फैलने से रोकना चाहते हैं और उसका बेहतर ढंग से उपयोग करना चाहते हैं, तो नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला से यह सीख सकते हैं। इसके तहत पालिका ने सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री से बैठने हेतु बैंचें बनवाई हैं, जिन्हें शीघ्र ही यहां आस्था पथ में लगाया जाएगा।
पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु पालिका निरंतर कार्यरत है, इसके लिए पालिका की ओर समय-समय पर अभियान चलाए जातें हैं। ईओ तनवीर मारवाह ने बताया कि पालिका को प्राप्त सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री के कूड़े से पालिका ने 18 बैंच और 3 टेबलों का निर्माण करवाया है, शीघ्र ही इन बैंच को बैठने हेतु आस्था पथ में लगवाया जाएगा।

Check Also

उत्तर प्रदेश: DEPUTY CM बृजेश पाठक का नटराज पुरस्कार व रुद्राक्ष के पौधे से किया सम्मानित

ऋषिकेश (दीपक राणा) । परमार्थ निकेतन सपरिवार पधारे माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी। उन्होंने …