‘
भाभी जी घर पर हैं’ में मलखान, का किरतार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया। टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर सीरियल श्भाबी जी घर पर हैंश् से एक बुरी खबर सामने आ रही है। अपने अभिनय से सबको हंसाने वाले एक्टर दीपेश भान अब इस दुनिया में नहीं रहे। 23 जुलाई को सुबह उनकी अचानक मौत हो जाने से हर कोई शॉक्ड है। इस सीरियल में वह मलखान का किरदार निभाते थे। और उनकी कॉमेडी लोगों को खूब पसंद आती थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबितए दीपेश भान (Deepesh Bhan) की मौत का कारण अभी तो क्लियर नहीं हो सका है लेकिन जब वह सुबह क्रिकेट खेल रहे थेए तभी वह अचानक से गिर गए।
फौरन उनको अस्पताल ले जाया गया जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। 11 मई 1981 को जन्मे दीपेश महज 41 की उम्र में इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। उनकी को.एक्टर चारू मलिक ने इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
National Warta News