Breaking News

पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा : बीकानेर गुवाहटी एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतरी, 4 की मौत , कई घायल

ट्रेन हादसा: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीकानेर गुवाहटी एक्सप्रेस 15633 (अप लाइन) की कई बोगियां पटरी से उतर गई हैं। हादसे में अबतक 4 यात्रियों की मौत। 40 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है, जिसमें से करीब 8 घायलों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। बीकानेर गुवाहटी एक्सप्रेस पटना से गुवाहटी जा रही थी।

भारतीय रेलवे ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर 8134054999 जारी किया है। भारतीय रेलवे ने हादसे को लेकर कहा कि 12 कोच प्रभावित हुए हैं। गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 के पटरी से उतरने की उच्च स्तरीय रेलवे सुरक्षा जांच के आदेश दिए गए हैं, रेलवे हेल्पलाइन नंबर – 03564 255190, 050 34666 और गुवाहाटी हेल्पलाइन नंबर 0361-273162, 2731622, 2731623.
गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस गुरुवार शाम डोमोहानी (पश्चिम बंगाल) के पास पटरी से उतर गई। ट्रेन के 12 में से 7 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। क्रेन की सहायता से डिब्बों को हटाया जा रहा है। कटिहार से राहत ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी के लिए रवाना कर दी गई है। 51 एंबुलेंस हादसे वाली जगह पर पहुंच चुकी है, जहां से घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, गैस कटर से डिब्बों को काटा जा रहा है। गुरुवार शाम करीब 5 बजे के आसपास ये हादसा हुआ है। घायलों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। न्यू दोमोहनी स्टेशन के पास बीकानेर गुवाहटी एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गईं। एक यात्री ने बताया, “अचानक से झटका लगा और ट्रेन की बोगी पलट गई। ट्रेन के 7 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।” पीएम मोदी ने ममता बनर्जी से की बात
पश्चिम बंगाल में ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी ने जानकारी ली है। कोरोना पर राज्यों के सीएम के साथ बैठक के दौरान पीएम मोदी ने ममता बनर्जी से बात की। राहत ट्रेन और मेडिकल वैन जलपाईगुड़ी पहुंचाया गया। हादसे में बीकानेर एक्सप्रेस के 12 डिब्बों को नुकसान हुआ है।

Check Also

मोदी की मन की बात ने लगाई सेंचुरी

देहरादून (सूचना विभाग) ।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को डीएसए मैदान, मल्लीताल, नैनीताल में …

One comment

  1. Before reading this article can you pl tell me why this girl is showing an illuminati sign !! It’s very obvious .Dear Dr. Karishma,Thank you for your comments. It is true ,indeed that we people from this region should work in our own homeland. But as I try to describe in the article , immigration has deep rooted cultural elements within it which seems to be very difficult to overcome.Regards,Shishir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *