Breaking News

पाँच दिनों से लापता प्रखर पाल का शव गंगा बैराज से बरामद

देहरादून (नेशनल वार्ता ब्यूरो) । देहरादून निवासी 22 वर्षीय प्रखर पाल 9 फरवरी से घर का सामान लेने हेतु दुकान गया था पर वह शाम तक घर नहीं लौटा जिस पर परिजनों ने लापता होने की रिपोर्ट डालनवाला कोतवाली में दर्ज कराई। ज्ञात हो कि दिनांक 9 फरवरी को माँ ने सुबह करीब 11ः30 बजे बेटे प्रखर पाल को घर का सामान लेने हेतु नजदीकी दुकान भेजा पर वह शाम तक घर वापस नहीं आया चिंतित होकर माँ ने पिता डी0के0पाल को इसकी सूचना दी। डी0के0पाल ने संभावित स्थानों पर प्रखर पाल की तलाश की। लेकिन निराशा मिलने पर उन्होंने कोतवाली में गुमशुदा की रिपार्ट दर्ज कराई। मोबाइल नं0 को सर्च कर उसकी बंद होने की आखिरी लोकेशन रायपुर के जंगलों में मिली। जहाँ 11 फरवरी को एसडीआरएफ देहरादून एवं ऋषिकेश की संयुक्त टीम ने मिलकर जंगलोें में सर्च अभियान चलाया पर कोई सफलता नहीं मिली।उसी दिन शाम को प्रखर पाल की स्कूटी (नम्बर- UK08.1911) ऋषिकेश गंगा बैराज के समीप खड़ी होने की सूचना मिली। उस आधार पर दिनांक 12 फरवरी को ऋषिकेश से एसडीआरएफ की टीम ने गंगा बैराज में सर्च अभियान चलाया पर प्रखर पाल का कोई पता नहीं लग पाया। फिर नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों को तलाशा गया एक कैमरे में उसके इधर उधर टहलने की तस्वीर दिखी जिसके आधार पर दुबारा 13 फरवरी को सर्च अभियान चलाया गया आखिर सफलता हाथ लगी और करीब 25 फुट गहरे पानी से एसडीआरएफ ने मृतक का शव बरामद कर लिया।

Check Also

उठाईगिरी टप्पेबाज गैंग के 8 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

-धार्मिक स्थलों पर पलक झपकते ही उठा लेते थे यात्रियों का सामान ऋषिकेश (दीपक राणा)। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *