Breaking News

मुख्यमंत्री ने किसानों से की अपील : आगामी खरीफ सीजन में जैविक खाद और जैविक कीटनाशक का अधिक से अधिक करें उपयोग

-भूमि की उर्वरता बढ़ेगी, खेती की लागत होगी कम

-मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना के हितग्र्रहियों को 21.31 करोड़ रूपए की राशि का किया ऑनलाईन अंतरण

-गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को अब तक किया जा चुका है 538 करोड़ 89 लाख रूपए का भुगतान

-गौठान समितियों के अध्यक्षों और सदस्यों को मानदेय के रूप में आज जारी की गई 1.13 करोड़ रुपए की राशि

-आने वाले मानसून में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर अपने गांव और गौठानों को बनाएं हरा-भरा

रायपुर (जनसंपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने किसानों से आगामी खरीफ सीजन में खेती-किसानी में जैविक खाद और जैविक कीटनाशक का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत गौठनों में जैविक खाद और जैविक कीटनाशक महिला समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे हैं। गौठनों में ये उत्पाद भरपूर मात्रा में उपलब्ध है। इनके उपयोग से जमीन की उर्वरता बढ़ेगी और खेती की लागत भी कम होगी। मुख्यमंत्री  बघेल आज अपने निवास कार्यालय में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि के ऑनलाइन अंतरण के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस की प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले मानसून में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें और अपने गांव, गौठान, खेतों और जंगलों को खूब हरा-भरा बनाएं। मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, अपर मुख्य सचिव  सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ कमलप्रीत सिंह, नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना के नोडल अधिकारी डॉ अयाज तंबोली, संचालक कृषि  रानू साहू भी कार्यक्रम में उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में गोधन योजना के हितग्राहियों के खाते में ऑनलाईन २१.३१ करोड़ रूपए की राशि अंतरित की। इस राशि में १६ मई से ३१ मई तक गौठानों में क्रय किए गए गोबर के एवज में ग्रामीण पशुपालकों ४.९१ करोड़ रूपए तथा गौठान समितियों को ८.९८ करोड़ एवं स्व-सहायता समूहों को ६.२९ करोड़ रूपए की लाभांश राशि तथा गौठान समितियों ने अध्यक्षों और सदस्यों के मानदेय की १.१३ करोड़ रुपए की राशि शामिल है। गौरतलब है कि गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को आज वितरित की गई राशि को मिलाकर अब तक हितग्राहियों को ५३८ करोड़ ८९ लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। इसमें से योजना के प्रारंभ होने के बाद से अब तक गोबर विक्रेताओं को २३७.२८ करोड़ रूपए तथा स्व- सहायता समूहों एवं गौठान समितियों को २२३.६० करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में स्वावलंबी गौठान समिति के अध्यक्षों और सदस्यों को मिलाकर समिति के कुल २१ हजार ३६० सदस्यों की मानदेय की १.१३ करोड़ रुपए की राशि जारी की। स्वावलंबी गौठान समिति के अध्यक्ष को ७५० रुपए और अशासकीय सदस्यों को ५०० रुपए का मानदेय दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश में १० हजार ४०९ गौठानों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है, इनमें से ९८ प्रतिशत, १० हजार २३५ गौठानों का निर्माण पूरा हो गया है। ४ हजार ५८४ गौठान ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले १५ दिनों में ३० क्विंटल या उससे अधिक गोबर की खरीदी की है। इससे पूर्व के पखवाड़े की तुलना में इतनी अधिक मात्रा में गोबर खरीदने वाले गौठानों की संख्या में २२ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी प्रकार पिछले वर्ष १६ से ३१ मई २०२२ की तुलना में इस वर्ष इसी अवधि में गोबर खरीदी में ४६ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। प्रदेश के ०५ हजार ९११ गौठान स्वावलंबी हो चुके हैं। इन गौठानों द्वारा अब तक गोबर खरीदी के एवज में कुल ५३ करोड़ ८० लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। आज गोबर खरीदी के एवज में जारी की गई ०४ करोड़ ९१ लाख रुपए की राशि में से ०३ करोड़ ०५ लाख रुपए का भुगतान स्वावलंबी गौठानों द्वारा तथा विभाग द्वारा ०१ करोड़ ८६ लाख रुपए का भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौठानों में चल रही विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियों से १५ हजार ९०५ स्व सहायता समूहों की ०१ लाख ८९ हजार ६१४ सदस्यों को अब तक १४४ करोड़ २२ लाख रुपए की आय हुई है। श्री बघेल ने इस योजना की सफलता के लिए योजना से जुड़े सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस है। हमारी गोधन न्याय योजना का एक उद्देश्य पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन करना भी है। राज्य सरकार द्वारा सुराजी गांव योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, वृक्ष संपदा योजना, कृष्ण कुंज योजना, नदी तट वृक्षारोपण, फलदार पौधा रोपण जैसी योजनाओं के माध्यम से अपने पर्यावरण को लगातर बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है।

Check Also

नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से प्रदेश भर से आए विभिन्न सामाजिक संगठनों ने की मुलाकात

-मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई और शुभकामनाएं रायपुर (जनसंपर्क विभाग) ।  छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री …