Breaking News

इस राज्य के CM बोले-अगला चुनाव शराब के बिना लड़ने के लिए रहें तैयार (3)

रायपुर. राज्य में सरकार के शराब बेचने का विरोध और शराबबंदी की मांग तेज होने के बाद पहली बार जब भाजपा विधायक दल की बैठक हुई तब उसमें शराब का मुद्दा ही छाया रहा। कई विधायकों ने जहां सरकार द्वारा शराब बेचे जाने पर नुकसान की आशंका जताई, वहीं सरकार की ओर से यह बताया गया कि कोचियों पर लगाम लगाने से राज्य को बड़ा फायदा होगा।
 
पूरे विवाद के हावी होने के बाद पहली बार सीएम ने इस पर खुलकर अपनी बातें कहीं और उन्होंने विधायकों से कहा-तैयार रहें, अगला चुनाव बिना शराब के लड़ना पड़ेगा। सीएम का इशारा शराबबंदी की ओर था। सीएम ने कहा कि हो सकता है कि सरकार को इस फैसले से नुकसान भी हो। पर सरकार ने निर्णय ले लिया है तो उस पर कठोरता से अमल किया जाएगा। कोचियों को बुरी तरह कुचल दिया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का कड़ा फैसला किया तो उसका फायदा पूरी पार्टी को मिला। आप लोग भी वोटों की चिंता न करें। वोट बरसेंगे। वैसे आप लोग इस बात के लिए भी तैयार रहें कि अगला चुनाव नई परिस्थितियों में लड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन राज्यों में शराबबंदी हुई है और जिन राज्याें में सरकार शराब दुकानें चला रही हैं, वहां का अध्ययन करने के लिए उच्चस्तरीय कमेटी बनाई गई है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार अपनी वर्तमान नीतियों में परिवर्तन करेगी। जरूरत पड़ने पर कड़े कदम भी उठाए जाएंगे।
 
अमर ने बताया-किस प्रकार कोचियों पर लगाम लगाई जाएगी
बजट सत्र की रणनीति बनाने सीएम हाउस में बैठक हुई। आबकारी मंत्री अमर अग्रवाल ने सभी विधायकों की मंशा को भांपते हुए नई आबकारी नीति और कल पेश होने वाले संशोधन विधेयक की विस्तार से जानकारी रखी। पूरा मामला सुनने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे ने कई सवाल खड़े किए। पांडे ने कहा कि वे कैबिनेट की पिछली बैठक में नहीं थे जब शराब के कारोबार के लिए नई सरकारी कंपनी बनाने का फैसला लिया गया था। जब अभी भी सरकार का ब्रेवरेज कार्पोरेशन ही ठेकेदारों को शराब देता है तो वही बेचे भी, इसके लिए नी कंपनी बनाने की क्या जरूरत आ गई। इस पर मंत्री अमर अग्रवाल ने सफाई दी कि दिल्ली में भी 4 कार्पोरेशन बनाए गए हैं। इस चर्चा में रायपुर के दोनों मंत्रियों न सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार नई दुकान खोलने की तैयारियों पर विभाग को आड़े हाथों लिया। पीडब्लूडी मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि चंडीगढ़ की तरह शहर के बाहर फैंसी स्टोर की तर्ज पर दुकानें खोली जाएं इससे विरोध भी कम होगा। कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि दुकानें, बीच मोहल्लों में खोलने के बजाए शहर-गांवों के बाहर चोरों दिशाओं में खोले जाएं। राजिम के विधायक संतोष उपाध्याय ने नई पालिसी से पार्टी को नुकसान होने की बात कही तो आरंग के नवीन मारकंडे ने कहा कि नई पालिसी को लेकर हम जनता को समझाने में कामयाब नहीं हो पाए। मंत्रियों- विधायकों की पूरी चर्चा सुनने के बाद अपने संबोधन में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एक तरह से बड़ी घोषणा ही कर दी। उन्होंने कहा कि इस साल के लिए यह निर्णय पूरे दम से लिया है। इसके अच्छे ही परिणाम आएंगे। यह भी तय है कि आने वाला चुनाव बिना शराब के ही लड़ा जाएगा।
विवादास्पद पेंड्रा वन जलाशय का मामला भी उठा
बैठक में विवादास्पद पेंड्रा वन जलाशय का मामला भी उठा। विधायक देवजी पटेल ने इसे विरोध का मामला बताया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से धरसीवां ही नहीं आसपास के 5 विधानसभा क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं। यदि मैं सामने न आता तो पूरी पार्टी को विरोध का सामना करना पड़ता। देवजी ने लीज पर पुनर्विचार करने की मांग की। हालांकि इस पर कोई प्रतिक्रिया नही हुई। संसदीय कार्यमंत्री अजय चंद्राकर ने सभी विधायकों को अभिभाषण और बजट चर्चाओं में पूरी ताकत से विपक्ष को जबाव देने गाइड किया। बैैठक में भाजपाध्यक्ष धरम लाल कौशिक ,महामंत्री पवन साय भी मौजूद थे।

Check Also

इस राज्य के CM बोले-अगला चुनाव शराब के बिना लड़ने के लिए रहें तैयार (2)

रायपुर. राज्य में सरकार के शराब बेचने का विरोध और शराबबंदी की मांग तेज होने के …

6 comments

  1. Wow, incredible blog structure! How long have you been running a blog
    for? you make blogging look easy. The full glance
    of your site is magnificent, as neatly as the content material!
    You can see similar here dobry sklep

  2. Hi there to every one, since I am actually keen of reading this web site’s post to be updated daily.
    It contains pleasant data. I saw similar here: Sklep internetowy

  3. Hello! Do you know if they make any plugins to assist with Search Engine Optimization?
    I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good results.
    If you know of any please share. Appreciate
    it! You can read similar art here: Dobry sklep

  4. It’s very interesting! If you need help, look here: ARA Agency

  5. Good day! Do you know if they make any plugins to assist with Search Engine Optimization? I’m trying to get my blog
    to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good success.

    If you know of any please share. Thanks! You can read similar blog here: Najlepszy sklep

  6. Hi there! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
    I’m trying to get my website to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good success.

    If you know of any please share. Thanks! You can read similar
    article here: Backlink Portfolio

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *