Breaking News
cm haldwaninwn

मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सुनी जन समस्याएं

cm haldwaninwn

देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत कुमाऊं क्षेत्र की जन समस्याओं के निस्तारण हेतु महीने में एक दिन हल्द्वानी स्थित पार्टी कार्यालय में आम जन से मुलाकात करेंगे। उन्होंने जिले के प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में जनसुनवाई कार्यक्रम पूरी जिम्मेदारी तथा गंभीरता के साथ निरंतर संचालित करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने सोमवार को बलबीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में जन समस्याएं सुनने के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्रिगण अब सप्ताह में एक दिन बलवीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बैठकर आम जनता एवं पार्टी कार्यकताओं की समस्याओं को सुनकर उन्हें निस्तारित करेंगे। जनसमस्याओं के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा कैबिनेट मंत्रियों को यह निर्देश दिए गए हैं। इस क्रम में कृषि मंत्री श्री Subodh Uniyal सोमवार को, वन मंत्री श्री Harak Singh Rawat मंगलवार, वित्त मंत्री श्री प्रकाश पंत बुधवार, परिवहन मंत्री श्री यशपाल आर्य गुरूवार, पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज शुक्रवार तथा उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धन सिंह रावत शनिवार को पार्टी मुख्यालय में बैठकर समस्याओं का निराकरण करेंगे। सभी मंत्रिगण उपरोक्त निर्धारित दिवस को पूर्वान्ह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पार्टी मुख्यालय में जन समस्याओं को सुनेंगे। श्रीमती रेखा आर्य, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रत्येक रविवार को प्रदेश कार्यालय में आम जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु पूर्वाहन 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक एवं विद्यालयी शिक्षा मंत्री श्री अरविंद पांडे उस दिन प्रदेश मुख्यालय में बैठकर कार्यकर्ताओं, आम जनता की समस्याओं को सुनेंगे, जब कोई मंत्री अपरिहार्य कारणवश प्रदेश मुख्यालय में बैठने में असमर्थ हो या मुख्यालय के बाहर हो। समस्त मंत्रीगण यह स्वयं सुनिश्चित करेंगे कि उनके मुख्यालय से बाहर रहने अथवा अपरिहार्य परिस्थिति में कार्यालय में ना जा पाने की स्थिति में उपरोक्त दोनों मंत्रीगणों में से कोई एक उनके स्थान पर प्रदेश कार्यालय में उपस्थित रहे। साथ ही मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी श्री उर्बादत्त भट्ट प्रत्येक दिवस पार्टी कार्यालय में बैठकर मंत्रिगणों को सहयोग प्रदान करेंगे। सोमवार को आम जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान लगभग डेढ़ सौ जन शिकायतें व समस्याएं दर्ज की गई। अधिकतर आवेदन आर्थिक सहायता से संबंधित थे तथा कुछ मामले लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा अन्य विभागों से संबंधित थे। #पौड़ी गढ़वाल के सुनील कुमार ने निवेदन किया कि वह अपनी सिंचाई योग्य भूमि में मत्स्य पालन हेतु तालाब बनाना चाहते हैं, उन्हें टैंक निर्माण हेतु सहायता दी जाए। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को प्रस्ताव पर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। माजरी #देहरादून से श्रीमती शकुंतला देवी ने अपने खेत के बीच में से बिजली का खंभा हटाने का अनुरोध किया। इस पर मुख्यमंत्री ने नियमानुसार उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। श्रीमती सरोजिनी देवी ने उन्हें राजकीय बालिका निकेतन केदारपुरम से गृहमाता के पद से हटाए जाने की शिकायत की, मुख्यमंत्री ने नियमानुसार न्याय पूर्ण कार्रवाई की बात कही। पौड़ी गढ़वाल पौखाल क्षेत्र के ग्राम वासियों ने मरणखेत में फारेस्ट गार्ड चैकी बनाने का निवेदन किया। श्री अर्जुन सिंह के नेतृत्व में पौखाल क्षेत्र के ग्राम वासियों ने करण आश्रम से मिलना पौखार मोटर मार्ग को पी0डब्लू0डी0 से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को स्थानांतरित करने का अनुरोध किया।

Check Also

संस्कृति विभाग ने लोक सांस्कृतिक दलों एवं एकल लोक गायको को मचीय प्रदर्शन के आधार पर सूचीबद्ध

देहरादून (सू0वि0)। संस्कृति विभाग, उत्तराखंड द्वारा प्रदेश के लोक सांस्कृतिक दलों एवं एकल लोक गायको …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *