देहरादून। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार द्वारा जनपद देहरादून विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को समग्र समावेशी एवं सुरक्षित तरीके से सम्पादित करने हेतु नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों एवं निगरानी टीमों को सक्रिय रहते हुए विभिन्न सूचनाओं पर सभी टीमों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। आज विधानसभा रायपुर क्षेत्रान्तर्गत दोपहर 1 बजे जनपद के फ्वारा चैक के समीप उड़न दस्ता टीम द्वारा उड़न दस्ता प्रभारी मृत्यंजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में वाहन संख्या यू0के 08 ए0एल 4344 मेक टोयटा इनोवा में निर्वाचन के दौरान दिए गए मानक से अधिक धनराशि 37 लाख रूपये की नकदी जब्त की गई है। वाहन में नदीम अहमद खान अकेले सवार थे जिन्होंने स्वयं को डालनवाला निवासी बताया। धनराशि पकड़ने तक उनके द्वारा धनराशि निकासी का विवरण एवं प्रयोजन प्रस्तुत नहीं किया गया।
इसी प्रकार आबकारी टीम ने 10.26 लीटर की शराब पकड़ी है। तथा जनपद में अब तक कुल लगभग 315 लीटर शराब पकड़ी है जिसकी कीमत लगभग धनराशि रूपये 18 लाख 530 है।

323 mmol to give an orange solution cheapest cialis generic online