Breaking News
hyundai cars nwn

कार लेने की सोच रहे हैं तो बुरी खबर : ह्युंदै की कारें 84,867 रुपये तक महंगी

hyundai cars nwnनई दिल्ली (संवाददाता)। कारों के लिए माल एवं सेवाकर (जीएसटी) पर उपकर की दर में इजाफा किए जाने के बाद आज देश की दूसरी सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ह्युंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने अपने विभिन्न मॉडलों की कीमत में 84,867 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि कीमतों में 2 से 5त्न की वृद्धि की गई है और यह 11 सितंबर से प्रभावी होगी. कंपनी ने अपनी हैचबैक कार एलीट आई 20 की कीमत में 12,547 रुपये, वर्ना में 29,090 रुपये और क्रेटा की कीमत में 20,900 से 55,375 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. कंपनी की एलांट्रा अब 50,312 से 75,991 रुपये तक और टस्कन 64,828 रुपये से 84,867 रुपये तक महंगी मिलेगी.

Check Also

पंचतत्व में विलीन हुईं प्रधानमंत्री मोदी की मां

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा पंचतत्व में विलीन हो गईं। पीएम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *