Breaking News

जम्मू कश्मीर से निकलेगी विकास की गंगा

देश की पंचायतों को विकास का खाका दिया
नेशनल वार्ता ब्यूरो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांबा के पल्ली पंचायत में 20,000 करोड़ से अधिक घनराशि की विकास परियोजनाओं की घोषणा की और इन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का वचन भी दिया। प्रधानमंत्री ने बहुत बड़ी संख्या में आए पंचायतों के प्रतिनिधियों और आम लोगों को बताया कि जितना धन केन्द्र सरकार गुजरे दो साल में जम्मू कश्मीर में खर्च कर चुकी है उससे कई गुना कम खर्च धारा 370 हटने से पहले जम्मू कश्मीर और लद्दाख पर खर्च किया गया था। 70 साल लोगों को धोखा दिया जाता रहा। प्रधानमंत्री ने पन बिजली परियोजना की घोषणा करते हुए कहा कि इस बड़ी बिजली परियोजना से जम्मू कश्मीर को भरपूर बिजली मिलेगी और दूसरे प्रदेशों को बिजली बेची भी जा सकेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में निवेश कई गुना बढ़ेगा और आने वाले कुछ सालों में क्षेत्र का कायाकल्प हो जाएगा। नौजवानों को अपना भविष्य संवारने के बहुत मौके मिलेंगे। उन्होंने एक बड़ी सुरंग के निर्माण की भी घोषणा की और कहा कि 12 महीनों कश्मीर घाटी में आना जाना आसान हो जाएगा। केन्द्र सरकार इतना धन जम्मू कश्मीर में लगाएगी कि इस क्षेत्र को प्रगति की ऊँचाईयों तक जाने का मार्ग प्रशस्त होगा। जम्मू कश्मीर विकास की दौड़ में आगे निकलेगा और वह भी बहुत कम समय में। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक ऐसी सड़क होगी जो उत्तर के छोर को दक्षिण के छोर से मिलाएगी। उन्होंने युवाओं को भरोसा जताया कि जम्मू कश्मीर में मेडिकल और पैरा मेडिकल कॉलेजों की स्थापना होने वाली है। जहाँ युवाओं को अपना भविष्य सँवारने का अवसर मिलेगा। जब प्रधानमंत्री ने स्थानीय भाषा में सम्बोधन करने की शुरूआत की तो लोगों ने उनका तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पल्ली गाँव के लोगों ने पिछले कुछ दिनों से पल्ली में आयोजन की तैयारियों में लगे लोगों को मिलकर अपने-अपने घरों से भोजन कराया और उनका ध्यान रखा। पल्ली के लोगों ने सबका साथ सबका विश्वास के दावे को धरातल पर उतारा। इस सामूहिक भावना के लिए पल्ली के लोगों को प्रधानमंत्री ने हार्दिक धन्यवाद दिया। इस पंचायती सभा से प्रधानमंत्री ने पूरे देश के ग्राम पंचायत सदस्यों को यह जानकारी भी दी कि देश के हर जनपद में 70 अमृत जलाशय बनाए जाएंगे। इस कार्य में महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल किया जाएगा। इस ऐतिहासिक मौके पर मोदी जी ने महिला शक्ति की तारीफ की और उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए हर पल तैयार रहने के लिए कहा। -वीरेन्द्र देव गौड, पत्रकार, देहरादून

Check Also

उत्तराखंड: सीएम धामी ने समान नागरिक संहिता विधान सभा से पास होने पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता विधान सभा सदन …