Breaking News

आचार संहिता लगने पर मुनिकीरेती पालिका ने सरकारी संपत्तियों से हटाई प्रचार सामग्री

-उपजिलाधिकारी नरेंद्र नगर के निर्देशों पर की गई कार्रवाई

ऋषिकेश (दीपक राणा) ।आदर्श आचार संहिता लागू होने के तत्काल बाद से सभी संबंधित विभाग आगामी विधानसभा चुनाव-2022 की निर्वाचन तैयारियों को अमली जमा पहनाने में जुट गए हैं। इसके तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने निकाय क्षेत्र में सरकारी संपत्तियों में लगे होर्डिंग्स, बैनर, फ्लेक्स आदि को हटाया।
शनिवार दोपहर को अचार संहिता प्रभावी होने के बाद उपजिलाधिकारी नरेंद्र नगर की ओर से दिए निर्देशों के अनुपालन में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने सरकारी संपत्तियों में लगी विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रचार सामग्री को हटाया। इस दौरान पालिकाकर्मियों ने कई जगहों से राजनीतिक पार्टियों से संबंधित फ्लैक्स, होल्डिंग, बैनर व अन्य प्रचार सामग्री को हटाया। उपजिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आचार संहिता के दौरान सरकारी संपत्तियों पर राजनीति दलों से संबंधित प्रचार व अन्य सामग्री लगाने पर पाबंदी रहेगी, जिसका पूर्णतया करना अनिवार्य होगा। इस दौरान मौके पर आदर्श आचार संहिता के लागू होने के उपरांत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला द्वारा उपजिलाधिकारी नरेंद्र नगर द्वारा दिये गए निर्देश के अनुपालन में नगर क्षेत्र में सरकारी संपत्तियों से राजनैतिक पार्टियों के होर्डिंग, बैनर आदि को हटाने की करवाई प्रारम्भ की गई है। इस दौरान स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, रंजनकंडारी, पर्यावरण पर्यवेक्षक आदि मौजूद रहे।

Check Also

ऋषिकेश में पुलिस ने चलाया किरायेदारों का सत्यापन अभियान, 4.00,000 का जुर्माना मिला

ऋषिकेश (दीपक राणा)। अपराध पर  अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *