Breaking News
eletricity

ऊर्जा निगम की अनदेखी के चलते एक दर्जन गांवों में 3 दिन से पसरा अंधेरा

eletricity

विकासनगर  (संवाददाता) । ऊर्जा निगम की अनदेखी के चलते विकासखंड के एक दर्जन से अधिक गांवों में तीन दिन से अंधेरा पसरा हुआ है। सर्दी के मौसम में ग्रामीणों को बिना लाइट के खासी दिक्कतें उठानी पड़ीं। ग्रामीणों ने निगम अधिकारियों से जल्द आपूर्ति सुचारू कराने की मांग की है। कालसी विकासखंड के कोटी, लेल्टा, जडाना, डिमोऊ, देसोऊ आदि करीब एक दर्जन से अधिक गांवों में मंगलवार सुबह लाइट गुल हो गई थी। जिसका गुरुवार शाम तक भी कोई अता पता नहीं। लाइट न होने से ग्रामीणों के घरेलू काम काज से लेकर सरकारी कार्यालयों व बैंकों आदि में काज काज प्रभावित हो रहा है। इतना ही नहीं, सर्दी भरी रातों में लोगों को लालटेन व दीये के सहारे रातें काटनी पड़ रही हैं। ग्रामीण संतराम, कर्म सिंह, संदीप सिंह, गजेन्द्र सिंह आदि का कहना है कि तीन दिन से लाइट न होने से खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। जहां एक ओर लोगों को अंधेरे में रातें गुजारनी पड़ रही हैं। वहीं, मोबाइल फोन तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। बताया कि इस सम्बंध में मंगलवार को ही विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया था। लेकिन, तीसरे दिन भी लाइट सुचारू नहीं हो सकी। उन्होंने निगम अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश भी प्रकट किया। कहा कि यदि जल्द गांवों की लाइट सुचारू न हुई, तो निगम को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उधर, संपर्क करने पर जेई केसी चौहान ने बताया कि लाइन को ठीक करने का काम चल रहा है। जल्द आपूर्ति सुचारू करा दी जाएगी।

Check Also

सीएम धामी ने मीडिया से संवाद करते हुए केन्द्र सरकार की 09 साल की उपलब्धियों की दी जानकारी

देहरादून (सूचना विभाग) ।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राजपुर रोड स्थित होटल …

27 comments

  1. User Login/Signup – Buy/Sell Bitcoin, Ethereum | Cryptocurrency Exchange
    gate io

  2. Hello your website is so good.

  3. Mauris eget feugiat eros, vitae convallis massa.

  4. Best Google News Blog

  5. reputable canadian online pharmacies https://canadiandrugs.pro/# canadian drugs pharmacy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *