Breaking News

बाबा केदार धाम का कायाकल्प करने वाला प्रधानमंत्री

-वीरेन्द्र देव गौड़ एवं एम एस चौहान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ने बाबा केदारनाथ धाम में आए प्रलय के बाद केन्द्र की कांग्रेस सरकार और उत्तराखण्ड की कांग्रेस सरकार यानी दोनों से आग्रह किया था कि उन्हें बाबा केदारनाथ धाम को पुनः ठीक करने का अवसर दिया जाए। उन्होंने ऐसा आग्रह इसलिए किया था क्योंकि कांग्रेस सरकारों ने हाथ खड़े कर दिए थे। इन कांग्रेस सरकारों का कहना था कि वहाँ की प्रलय को दुरूस्त करना संभव नहीं था। आज के प्रधानमंत्री मोदी तब गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। वे तब भी दावा कर रहे थे कि वे बाबा के धाम की बरबादी को पुनः ठीक कर देंगे। कांग्रेसियों ने यह काम ना तो खुद किया और ना ही उन्हें करने दिया। 2014 में जब नरेन्द्र दामोदर दास मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तब उन्होंने अपने ऐलान को पुनः दोहराया। प्रधानमंत्री ने इस काम को अपने हाथ में लिया और बाबा केदारनाथ धाम के विध्वंस को इतिहास के पन्नों में धकेल दिया। आज जो भी श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए जाते हैं। वे दाँतो तले ऊँगली दबा कर रह जाते हैं। इसीलिए लोगों ने कहावत बना डाली। मोदी है तो मुमकिन है। मोदी नहीं है तो मुमकिन नहीं है। यह कहावत मोदी जी ने कई बार चरितार्थ की है। काशी में मोदी जी ने बाबा भोलेनाथ कोरिडोर बना कर चमत्कार कर दिखाया। उज्जैन में मोदी जी ने साक्षात महाकाल के लोक का निर्माण करके पूरे भारत को चमत्कृत कर दिया। मोदी जी इन पावन धामों के परिष्कार के फलस्वरूप देश का कायाकल्प करना चाहते हैं। मोदी जी जानते हैं कि इन हिन्दू धामों के विकास के साथ पर्यटन और धर्माटन की गति तेज होगी और ये धाम अध्यात्म के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेंगे। इसी को चहुमुखी विकास कहा जाता है। मोदी जी हर तरह के विकास में देश का भविष्य तलाशते हैं। मोदी जी भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना चाहते हैं। इसी दिशा में वे देश को ले जा रहे हैं। इसीलिए, मोदी जी के विरोधी सुबह शाम मोदी जी को कोसते नहीं थकते। मोदी जी हैं कि काम करते हुए नहीं थकते। मोदी जी अगली बार भी प्रधानमंत्री बन कर रहेंगे। दुनिया की कोई ताकत इस निर्णय को बदल नहीं सकती। क्योंकि इस निर्णय में साक्षात ब्रह्मा विष्णु महेश की इच्छा मिली हुई है। भारत चहुमुखी विकास करेगा और उत्तराखण्ड भी विकास का स्वर्णिम युग देखेगा। श्रीराम की चमकती हुई अयोध्या भी मोदी जी को आशीर्वाद दे रही है। बस, समय का फेर है। आने वाले समय में भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र बनने जा रहा है।

Check Also

सियाराम बाबा एक बेजोड़ तपस्वी हैं

-वीरेन्द्र देव गौड़ एवं एम एस चौहान लगभग 109 साल के सियाराम बाबा जो कि …