यूक्रेन में फँसे भारतीय मोदी की पहली चिंता
नेशनल वार्ता ब्यूरो
कल मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात की है। यूक्रेन में कई भारतीय छात्र-छात्राएँ फँसे हुए है। प्रधानमंत्री मोदी ने इन्हीं फँसे हुए भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित निकालने की बात पुतिन से की होगी। हालाँकि दो चरणों में अभी तक कई भारतीय छात्र-छात्राएँ भारत सुरक्षित लाए जा चुके हैं। यूक्रेन में भारतीय दूतावास इस मामले में सक्रिय है किन्तु यूक्रेन के भारतीयों को एकत्रित करना आसान काम नहीं है। अब तो यूक्रेन युद्ध में उलझ चुका है। वहाँ अफरा-तफरी का माहौल है। ऐसे में फँसे हुए भारतीयों को सुरक्षा देना और भारत वापस लाना बहुत बड़ी चुनौती है। फिर भी यह माना जा सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन को अपनी चिंता से अवगत करा कर इस समस्या के समाधान की दिशा में कुछ न कुछ सफलता हासिल अवश्य की होगी। -सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला (वीरेन्द्र देव), पत्रकार, देहरादून।
buy cialis online prescription After the outbreak began in mid August, Pearsons has urged church members to get vaccinated and held immunization clinics