Breaking News
पुलिस

ऋषिकेश पुलिस के द्वारा क्षेत्र के अंतर्गत सभी बैंकों के अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी

ऋषिकेश (दीपक राणा) ।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय* के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सभी बैंकों के अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर सुरक्षा संबंधी एवं जन जागरूकता संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश देने हेतु आदेशित किया गया है। जिस क्रम में आज दिनांक 2 अगस्त 2022 को *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय* एवं *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में पड़ने वाले सभी बैंकों के अधिकारियों के साथ कोतवाली ऋषिकेश में एक गोष्ठी आयोजित कर समस्या एवं सुझाव की जानकारी लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए

1- सभी अपने अपने बैंक के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था करेंगे।
2- ग्राहकों के बैंक में अंदर आने पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड सभी पर सतर्कता के साथ नजर रखेगा तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध परिस्थिति होने पर अवगत कराएगा।।
3- सभी बैंकों को आदेशित किया गया कि अपने अपने एटीएम में 24 घंटे सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था करेंगे यदि किसी एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड नहीं पाया जाता है तो 3 दिन में एटीएम बंद की कार्यवाही की जाएगी*
4- सभी बैंक अधिकारी अपने अपने बैंक में एक व्यक्ति नियुक्त करेंगे जो कि किसी प्रकार का अपराध होने पर पुलिस के द्वारा सूचना मांगे जाने पर अति शीघ्र सूचना प्रदान करेंगे*
5- सभी बैंकों के द्वारा कस्टमर के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी हो जाने पर बैंक डिस्प्यूट फॉर्म भरवाया जाएगा*
6- सभी बैंक अपने अपने बैंक के लिए पार्किंग की व्यवस्था करेंगे*
7- सभी बैंक अपने अपने बैंक में साइबर अपराध संबंधित जागरूकता बैनर लगाएंगे जिस पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 अंकित होगा।

Check Also

अब नगर पालिका मुनि की रेती ढलवाला 120 सीसीटीवी कैमरो निगरानी में रहेगा

ऋषिकेश, दीपक राणा । नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र अब सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में …