रायपुर (जनसम्पर्क विभाग) । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के नेतृत्व में पत्रकारों के प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री बघेल का सम्मान किया और मुख्यमंत्री द्वारा पत्रकारों के हित में लिए गए कई अहम निर्णयों के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल प्रदेश पत्रकारों के शुभचिंतक है वें एक मित्र की भांति प्रदेश के पत्रकारों के हित में कार्य कर रहे है और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण कर रहे है। श्री अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा मासिक समाचार पत्र के संपादकों को भी अधिमान्यता प्रदान की गई है साथ ही अधिमान्यता नवीनीकरण की अवधि को एक वर्ष से बढ़ाकर 02 वर्ष कर दी गई है। कोरोना काल में पत्रकार साथियों को इलाज के लिए सहायता राशि दी गई और कोरोना में मृत हुए पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। प्रदेश के पत्रकार इसके लिए मुख्यमंत्री बघेल के प्रति आभारी है। पत्रकारों ने अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में भी ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्यमंत्री ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संघ के महासचिव विश्व दीपक राई सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए बड़ी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित थे।
comprare lasix Though he was bradycardic prior to receiving glucagon, and severely neurologically depressed until ILE given 9
Only one patient 27, EORTC10921 of these patients experienced a breast cancer relapse before presenting with AML MDS; the relapse had been treated with taxanes and fluorouracil horse viagra
Potentiation of the f EPSP is blocked by antagonists of mGluRs MCPG and PKC calphostin C, tamoxifen, suggesting that the potentiation of the f EPSP is dependent on mGluRs and PKC buy cialis 20mg Die Daten zur Beeinflussung der Lebensqualität der Patienten sowie der Verträglichkeit einer antitumoralen Behandlung werden positiver bewertet
viagra and cialis online Albuminar 25 may interact with other drugs
Thankyou for this post, I am a big big fan of this internet site would like to go on updated.