Breaking News
93009640 2232167573745146 7927318122883710976 o

मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री आवास में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने की भेंट

93009640 2232167573745146 7927318122883710976 o

देहरादून (सू0वि0) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने भेंट की। उन्होंने विभिन्न जनसमस्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा की तथा कोरोना संक्रमण से बचाव में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा इस संबंध में सहयोग का आश्वासन भी मुख्यमंत्री को दिया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि सभी के सहयोग एवं व्यापक जागरूकता तथा दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर हम इस संकट का सामना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की स्थिति में आम जनता को कोई कठिनाई न हो इसके लिए प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। फसल कटाई के लिए किसानों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के साथ ही मास्क की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से भी मास्क तैयार कर वितरण की व्यवस्था की जा रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खाद्यान्न सहित अन्य आवश्यक सामग्री की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। प्रदेश के 13 लाख कार्ड धारकों को 15 किलो राशन के अलावा 5 किलो प्रति यूनिट अतिरिक्त राशन उपलब्ध कराए जाने के साथ ही 3 माह का राशन अग्रिम दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉक डाउन के कारण प्रदेश में फंसे पर्यटकों एवं अन्य लोगों के साथ ही कोरोना के दृष्टिगत क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष श्री लालचंद शर्मा, पूर्व दायित्व धारी श्री अजय सिंह, पूर्व विधायक श्री राजकुमार आदि उपस्थित थे।

Check Also

संस्कृति विभाग ने लोक सांस्कृतिक दलों एवं एकल लोक गायको को मचीय प्रदर्शन के आधार पर सूचीबद्ध

देहरादून (सू0वि0)। संस्कृति विभाग, उत्तराखंड द्वारा प्रदेश के लोक सांस्कृतिक दलों एवं एकल लोक गायको …

2 comments

  1. best online pharmacies browse around this site
    canadian pharmacy without a prescription [url=http://canadianphrmacy23.com/]canadianphrmacy23.com[/url]

  2. canadian rx pharmacy cialis online pharmacy
    generic cialis online pharmacy [url=http://canadianphrmacy23.com/]her explanation[/url]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *