Breaking News

शराब की तस्करी करते दो अभियुक्त गिरफ्तार

 ऋषिकेश (दीपक राणा)। कोतवाली ऋषिकेश अवैध शराब की बिक्री/तस्करी व शराब तस्करों के विरुद्ध *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून* के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
     जिसके अनुपालन में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात* व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय* के नेतृत्व में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीमें गठित कर कोतवाली ऋषिकेश की सीमाओं पर व शहर में मुख्यतः स्थानों को चिन्हित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा
1- *शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश।*
2- *अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश।*
3- *शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।*
   अभियान जारी है।
 अभियान के अनुपालन में गठित टीम के द्वारा दिनांक 24 फरवरी 2023 को मुखबिर खास की सूचना पर देहरादून रोड फ्लाईओवर के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK07TB7368 को रोककर चेक किया गया तो कार के अंदर से 10 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। कार में बैठे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
नाम पता अभियुक्तगण*-
1-बबलू सिंह राणा पुत्र तोले सिंह राणा निवासी ग्राम भड़ा गुड़िया थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर
हाल निवासी धर्मपुर देहरादून
2-विशाल खुराना पुत्र सुभाष चंद्र निवासी शेखुपुरा बैरागी कैंप गली नंबर 2 कनखल हरिद्वार
बरामदगी विवरण*-
1-कुल 10 पेटी अंग्रेजी शराब
(06 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की एवं 04 पेटी मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की)
2-एक कार स्विफ्ट डिजायर रजिस्ट्रेशन नंबर UK07TB7368
दोनों अभियुक्तगणों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम*-
1-उप निरीक्षक विनेश कुमार
2-कांस्टेबल कुलदीप सिंह
3-कांस्टेबल विकास कुमार
4 कांस्टेबल तेजपाल सिंह
5 कांस्टेबल सोविंद्र कुमार

Check Also

अब नगर पालिका मुनि की रेती ढलवाला 120 सीसीटीवी कैमरो निगरानी में रहेगा

ऋषिकेश, दीपक राणा । नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र अब सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में …