नई दिल्ली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को उत्तरी गुजरातऔर उत्तर और उत्तर-पश्चिम महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पूर्वानुमान के मुताबिक भारी बारिश से पालघर, ठाणे और मुंबई सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं. एक चक्रवाती तूफान शनिवार सुबह आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों से भी टकरा सकता है. विभाग ने मंगलवार को कहा कि एक चक्रवाती तूफान के शनिवार की सुबह आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्रों में पहुंचने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि थाईलैंड और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह साढ़े आठ बजे कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था. अगले 12 घंटों में इसके अंडमान सागर तक पहुंचने की संभावना है.

gate.io invalid country code
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://www.binance.com/sl/register?ref=DB40ITMB