Breaking News

महिला दिवस पर महापौर सहित महिलाओं का हुआ सम्मान

ऋषिकेश (दीपक राणा)। ऋषिकेश अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर ऋषिकेश योग नगरी मैं अगर अलगअलग-अलग संस्थाओं की ओर से महिला कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और महिला सशक्तिकरण पर भी चर्चा की गई इसके साथ महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता अभियान और कार्यक्रम आयोजित किए गएआज मंगलवार को बापू ग्राम में स्थित गंगोत्री विद्या निकेतन में महापौर अनीता ममगई सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया वहीं विद्यालय के प्रबंधक संजय शास्त्री और बंशीधर पोखरियाल ने कहा कि आज का समय, नारी उत्थान और नारी सशक्तिकरण का दौर है।इसी के साथ हम सबको समाज मे रह रही हर महिला को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।इस दौरान महिला सम्मान समारोह में हर क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए नगर निगम महापौर अनीता ममगई ने भी, क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को शोल देकर सम्मानित किया।महापौर ने कहा महिलाएं किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है हर क्षेत्र में अपनी बुलंदी का झंडा गाड़ चुकी है ऐसी ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान भी करना चाहिए कार्यक्रम के समापन से पूर्व स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया । इसके साथ ही महापौर का स्वागत फूल मालाओं से किया गया। सम्मान पाने वाली महिलाओं मेंं, महापौर अनीता ममगई, सरोज डिमरी, स्पर्श गंगा की संयोजिका सरोज डिमरी, लक्ष्मी रावत, पार्षद सुंदरी देवी, रश्मि देवी आदि को सम्मानित किया गया।साथ ही प्रधानाचार्य प्रमोद मलासी ने सभी का आभार व्यक्त किया।वही राम प्रसाद उनियाल नीलम पाल योगेश्वर ध्यानी अंजना कंडवाल निधि पोखरियाल आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Check Also

सात वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ अश्लील हरकत करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

ऋषिकेश (दीपक राणा) ।  दिनांक 5 मई 2023 को कोतवाली ऋषिकेश में वादी के द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *