सज रही है योगी की कैबिनेट
योगी जी प्रचंड जीत के बाद देश की राजधानी दिल्ली में अपनी नई कैबिनेट की कताई-बुनाई कर रहे हैं। दिल्ली के भाजपाई दिग्गज उनकी
मदद करेंगे कैबिनेट को फाइनल करने में। उम्मीद है कि योगी का मंत्रीमण्डल श्री राम और निषादराज के मिलन की याद दिलाएगा। जिसमें अपना दल भी भरपूर सम्मान पाएगा। संजय निषाद गदगद होकर कहते फिर रहें हैं कि उन्हें भाजपा खूब सम्मान दे रही है। भई, श्री राम ने भी तो निषादराज को अपना भाई कहा था। यों ही केवल मुँह से नहीं कहा था बल्कि दिल से कहा था। ऐसा माना जा रहा है कि आज के निषादराज संजय निषाद भाजपा के साथ मिलकर खूब काम करेंगे और त्रेता युग को साक्षात् यूपी की जमीन पर उतार देंगे। वैसे भी यूपी में अयोध्या नगरी अपने उत्थान की ओर बढ़ रही है। वहाँ श्री राम का मंदिर बन रहा है। बुल्डोजर वर्क शॉप में रिपेयर हो रहे हैं। तरोताजा होकर शिकार पर निकलने वाले हैं। योगी जी के अनुसार बुल्डोजर प्रगति और न्याय के प्रतीक हैं। इन बुल्डोजरों की बदौलत माफियाओं के कब्जे से जमीन छुड़ाई जाएगी। गैरकानूनी भवन मिट्टी में मिला दिए जाएंगे। उस जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनाए जाएंगे। मंत्रिपरिषद से लेकर सड़कों पर और भवनों से लेकर गरीबों की गलियों तक रामराज दस्तक देगा। योगी सरकार राम-कृष्ण प्रदेश यानि यूपी को नम्बर वन प्रदेश बनाएगी।

Your lifespan is the length or span of your life purchase cialis online I did get the trigger shot that day only because my eggs where at 18