Breaking News
yogi metro nwn

पांच सितंबर को मिलेगा लखनऊ के लोगों को मेट्रो रेल का तोहफा

योगी आदित्यनाथ के साथ राजनाथ सिंह देंगे मेट्रो को हरी झंडी

yogi metro nwn

लखनऊ (नेशनल वार्ता संवाददाता) । प्रदेश की राजधानी के लोगों को मेट्रो रेल का तोहफा पांच सितंबर को मिलेगा। शिक्षक दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लखनऊ के सांसद व देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। लखनऊ मेट्रो को ट्रांसपोर्ट नगर से हरी झंडी मिलेगी। इसके बाद ट्रेन चारबाग तक आएगी। पहले चरण में पांच ट्रेनों का संचालन होगा। वहीं छह सितंबर से पब्लिक के लिए संचालन शुरू हो जाएगा। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन ने समय सारिणी सुबह छह बजे से रात दस बजे तक रखी है। एलएमआरसी के अधिकारियों ने बताया उन्हें शासन की ओर से पांच सितंबर की तिथि बताई गई है। पांच ट्रेनों को ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग मेट्रो स्टेशन के बीच चलाया जाएगा। 14 अगस्त को कारपोरेशन को रेल मेट्रो संरक्षा आयुक्त से क्लीयरेंस मिलने के बाद से ही मेट्रो प्रशासन प्रयास में था कि उसे संचालन की तिथि मिल जाए। कल देर रात को शासन से तिथि मिलते ही मेट्रो के आला अफसरों की बैठक हुई और दिशा निर्देश जारी किए गए। अस्सी की स्पीड से मेट्रो चलाने का सर्टिफिकेट मिलने के बाद लखनऊ मेट्रो ने अपनी सभी पांच मेट्रो का ट्रायल भी पूरा कर लिया है। मेट्रो के प्रबंध निदेशक ने बताया कि तीन वर्ष से भी कम समय में लखनऊ मेट्रो पहली मेट्रो बन गई है, जो पब्लिक के लिए शुरू की जा रही है।

Check Also

क्या माता शाकुम्बरी भी रियासत के अधीन हैं ?

वीरेन्द्र देव गौड़ एवं एम0एस0 चौहान  आनन्द आ गया। रामकृष्ण प्रदेश अर्थात् उत्तर प्रदेश के …

2 comments

  1. cialis 20mg BSE is done on a regular schedule, usually once a month

  2. Multiple sclerosis, vitamin B 12, 137 p1320 propecia online no prescription

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *