प्रधानमंत्री मोदी सबसे करते हैं संवाद
नेशनल वार्ता ब्यूरो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के हर वर्ग, हर समुदाय और हर आयु वर्ग से सम्पर्क में रहते हैं। युवा पीढ़ी से उन्हें विशेष लगाव है क्योंकि वे ही देश का भविष्य हैं। प्रधानमंत्री ने देहरादून के 11वीं कक्षा के छात्र अनुराग रमोला के पत्र का जवाब देकर उसकी कला और उसके विचारों की सराहना की है। अनुराग को कला और संस्कृति के लिए 2021 के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अनुराग ने पिछले साल दिसम्बर में एक पेंटिंग बनाई थी। अमृत महोत्सव की थीम पर बनाई गयी इस पेंटिंग में प्रधानमंत्री को अच्छा संवाद दिखाई दिया। अनुराग के विचारों से खुश होकर प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा, ‘आपकी वैचारिक परिपक्वता पत्र में आपके शब्दों में झलक रही है। भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के लिए चुनी गई थीम से मुझे खुशी है। किशोरावस्था में राष्ट्रीय हित से जुड़े मुद्दे से खुद को जोड़ना बहुत अच्छी बात है। एक नागरिक के रूप में ऐसे ही होता है व्यक्तित्व का विकास। अनुराग की इस पेंटिंग को प्रधानमंत्री ने नरेन्द्र मोदी ऐप और narendra modi.in पर भी अपलोड किया है। -सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला (वीरेन्द्र देव), पत्रकार,देहरादून।
Check Also
मुख्य सचिव ने ली पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक
देहरादून (संवाददाता)। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेश सहायता …