दो अवैध खुंखरी के साथ अनिल और अजय गिरफ्तार
ऋषिकेश, 6 फरवरी
दिनेश सिंह सुरियाल
प्रभारी कोतवाली निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर ट्रांजिट कैम्प के पीछे वाली डक रोड ऋषिकेश के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों अनिल 31 वर्ष पुत्र राजकुमार निवासी म0न0-308/3, गढी मौहल्ला जिला रोहतक हरियाणा व अजय 27 वर्ष पुत्र रोहताश निवासी म0न0-339/3, कच्ची गढी मौहल्ला जिला रोहतक हरियाणा को दो अवैध खुंखरी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल अंगेश्वर व जयवीर सिह शामिल थे।
National Warta News