Breaking News

दो अवैध खुंखरी के साथ अनिल और अजय गिरफ्तार

ऋषिकेश, 6 फरवरी
दिनेश सिंह सुरियाल

प्रभारी कोतवाली निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर ट्रांजिट कैम्प के पीछे वाली डक रोड ऋषिकेश के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों अनिल 31 वर्ष पुत्र राजकुमार निवासी म0न0-308/3, गढी मौहल्ला जिला रोहतक हरियाणा व अजय 27 वर्ष पुत्र रोहताश निवासी म0न0-339/3, कच्ची गढी मौहल्ला जिला रोहतक हरियाणा को दो अवैध खुंखरी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल अंगेश्वर व जयवीर सिह शामिल थे।

Check Also

समर्थ पोर्टल का संचालन खुद करेंगे विश्वविद्यालयः डॉ. धन सिंह रावत

  देहरादून, 19 मई डीएस सुरियाल सूबे में समर्थ पोर्टल का संचालन अब राजकीय विश्वविद्यालय …