Breaking News

‘बाहुबली 2’ का प्रमोशन जारी, ग्राफिक नॉवेल भी हुआ रिलीज (4)

फिल्म ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन 2’ का ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी साल 28 अप्रैल को रिलीज होने जा रही इस फिल्म से दर्शकों को जवाब मिल जाएगा कि आखिर कटप्पा को किसने मारा.

पोस्टर, टीजर और कलाकारों के लुक पोस्टर पहले ही रिलीज हो गए हैं. अब ‘बाहुबली’ के मेकर्स ने इसका ग्राफिक नॉवेल भी लॉन्च कर दिया है. इस ग्राफिक नॉवल का टाइटल दिया गया है ‘बाहुबली: बैटल ऑफ द बोल्ड’.

इस नॉवेल में फिल्म के मशहूर कैरेक्टर्स बाहुबली और भल्लाल देव के बीच भयंकर युद्ध को शामिल किया गया है. यह ग्राफिक नॉवेल फिलहाल मोबाइल ऐप पर ही मुहैया कराया गया है. कुछ दिनों बाद इस ग्राफिक नॉवेल को क्षेत्रीय भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा.

Check Also

पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित हरेला पर्व : नीलम बिजल्वाण

-नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोप हर्षोल्लास से मनाया ऋषिकेश, दीपक …

Leave a Reply