हल्द्वानी (संवाददाता)। काठगोदाम स्थित सरकारी अस्पताल को 24 घंटे खोलने की मांग स्थानीय लोगों ने की है। इस संबंध में सोमवार को स्थानीय लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को काठगोदाम के लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान समाजवादी पार्टी के महासचिव शोएब अहमद ने कहा कि काठगोदाम का सरकारी अस्पताल सिर्फ पांच घंटे ही खुलता है। ऐसे में मरीजों को आपातकालीन स्थिति में हल्द्वानी ही आना पड़ता है। जबकि इस अस्पताल में डॉक्टर व फार्मासिस्ट भी तैनात रहते हैं। अगर यह अस्पताल 24 घंटे खुला रहे तो लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। ज्ञापन देने वालों में रवि बिष्ट, शेखर भंडारी, जीवन मेहरा, आनंद बिष्ट, गोविंद डंगवाल, संजय बिष्ट, कमल बिष्ट, मनोज जोशी, पंकज गाडिय़ा, मोहित कार्की, मोहम्मद जुनेद, शराफत हुसैन, नदीम खान आदि शामिल रहे।
Check Also
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह वर्ष (1925-2025) के उपलक्ष्य में राजकीय इंटर कॉलेज रणाकोट, टिहरी गढ़वाल में एक भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन
देहरादून। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी समारोह वर्ष (1925-2025) के उपलक्ष्य में आज रविवार …
National Warta News