तिरुवनंतपुरम । विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने बताया कि 30 भारतीय नर्सों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए कुवैती अधिकारियों के साथ बातचीत शुरू हो गई है, जिसमें वर्तमान में हिरासत में ली गईं केरल की 19 नर्सें शामिल हैं।
मुरलीधरन ने कहा कि भारत और कुवैत के बीच उच्चतम स्तर पर बातचीत शुरू हो गई है। जिस क्लिनिक में ये नर्सें काम कर रही थीं, उसके लाइसेंस को लेकर तकनीकी मुद्दे हैं। मुरलीधरन ने कहा, जिन नर्सों के छोटे बच्चे हैं जिन्हें स्तनपान कराया जा रहा है, हमने पहले से ही उनके लिए स्तनपान की व्यवस्था कर ली है। इसी तरह, भारतीय दूतावास के अधिकारी कुवैत अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें रिहा किया जाए। कुवैत जनशक्ति समिति के निरीक्षण के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था।
Check Also
29 दिन में 4.51 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किये बाबा बर्फानी के दर्शन
-नेशनल वार्ता ब्यूरो -अमरनाथ यात्रा ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ा जम्मू । 29 जून …