Breaking News

उठाईगिरी टप्पेबाज गैंग के 8 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

-धार्मिक स्थलों पर पलक झपकते ही उठा लेते थे यात्रियों का सामान

ऋषिकेश (दीपक राणा)। वर्तमान में प्रचलित चार धाम यात्रा के दौरान तीर्थ स्थलों पर आने वाले यात्रियों के साथ कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी आदि की धटनायें धटित किये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। जिनका संज्ञान लेते हुये *श्री नवनीत सिंह भुल्लर* श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर एवं क्षेत्राधिकारी आपरेशन के निर्देशन में स्थानीय पुलिस व सीआईयू टीम को चोरी की धटनाओं की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये थे।
       उपरोक्त के परिपेक्ष्य में *स्थानीय पुलिस व सीआईयू* की टीम द्वारा लगातार संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर सतर्कदृष्टि रखी जा रही थी तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस डाटा का गहनता से विश्लेषण किया गया। 04 पुलिस टीमें सादे वस्त्रों में विभिन्न घाटों पर नियुक्त की गयी। 04 टीमें संदिग्ध व्यक्तियों की सुरागरसी पतारसी, विभिन्न घाटों के सीसीटीवी कैमरों के विश्लेषण एवं 01 टीम सर्विलांस हेतु नियुक्त की गयी। 01 टीम विगत 10 वर्षो में इस प्रकार की धटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों की सुरागरसी पतारसी हेतु नियुक्त की गयी। गठित टीमों द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी के उपरंत लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहन विश्लेषण एवं डाटा से प्राप्त 500 मोबाइल नम्बरों के सीडीआर का विश्लेषण किया एवं अन्य सीमावर्ती जनपदों में धटित अपराधों की जानकारी प्राप्त कर इस प्रकार की धटनाओं में संलिप्त गैंग को ट्रेस किया गया। जिसके आधार पर पुष्ट जानकारी प्राप्त हुई कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई गैंग चार धाम के तीर्थ स्थलों पर चोरी आदि की धटनाओं के लिये टोली बनाकर आये हुये है।
           इसी क्रम में *दिनांक 07.05.2023* को स्थानीय पुलिस व सीआईयू की टीम द्वारा संयुक्त रूप से संदिग्ध व्यक्तियों की सुरागरसी पतारसी के दौरान मुखबिर की सूचना पर दयानन्द घाट मुनिकीरेती पर चोरी की योजना बनाते हुये आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे नाजायज चाकू व धटनाओं में प्रयोग वाले उपकरण बरामद हुये। जिनके द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि हम लोग गोण्डा के निवासी है। हम लोग यात्रा सीजन व त्यौहारों के अवसर पर तीर्थ स्थलों पर आते है तथा घाटों पर घूमकर मौका देखकर स्नान कर रहे यात्रियों के कपडे व बैग चोरी कर ले जाते है। हम अधिकतर तीन-तीन व्यक्तियों की टोली बनाकर घूमते है। हमें चोरी में जो भी पैसा व जेवरात मिलता है हम उसे आपस में बांट देते है। हमारे तरह के कई गैंग अन्य धार्मिक स्थलों पर सक्रिय है। *इस गैंग द्वारा वर्ष 2008 व वर्ष 2017 में भी थाना  ऋषिकेश एवं थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत इस प्रकार की धटनाओं को अंजाम दिया गया था। जिसमें अभि0गण को मा0 न्यायालय दोषी पाकर सजा से दण्डित किया जा चुका है।* अभि0गण के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभि0गण के विरूद्व सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभि0गण को मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
   अभि0गण से पूछताछ पर गैंग के अन्य सदस्यों का विभिन्न धार्मिक स्थलों पर सक्रिय ज्ञात हुआ है। जिनके सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है।
*नाम पता गिरफ्तार अभि0गणः*-
1. मनोज कुमार पुत्र स्व0 खेदू प्रसाद निवासी- नकछेदपुरवा थाना मनकापुर जिला गोण्डा उ0प्र0 उम्र 45 वर्ष
2. बाबूराम पुत्र रामअच्छेवर निवासी-नकछेदपुरवा थाना मनकापुर जिला गोण्डा उ0प्र0 उम्र 45 वर्ष
3. राधेश्याम पुत्र वासुदेव निवासी- बस्तीपुरवा थाना मनकापुर जिला गोण्डा उ0प्र0 उम्र 34 वर्ष
4. अमृत लाल पुत्र भगवती प्रसाद निवासी- दुल्हापुर थाना धानेपुर जिला गोण्डा उ0प्र0 उम्र 40 वर्ष
5. रविन्द्र कुमार पुत्र सदल निवासी- भिटोरा थाना मनकापुर जिला गोण्डा उ0प्र0 उम्र 48 वर्ष
6. अमरजीत पुत्र रामचन्द्र निवासी- वनकसिया थाना मोतीगंज जिला गोण्डा उ0प्र0 उम्र 34 वर्ष
7. अशोक कुमार पुत्र रामयश निवासी- दुल्हापुर थाना धानेपुर जिला गोण्डा उ0प्र0 उम्र 57 वर्ष
8. सरोज कुमार पुत्र खेदू प्रसाद निवासी- नकछेदपुरवा थाना मनकापुर जिला गोण्डा उ0प्र0 उम्र 38 वर्ष
*बरामदगी*:-
1. तीन अदद चाकू नाजायज।
2. दो अदद ब्लेड कटर
3. तीन अदद वायर कटर
4. 14500/-रूपये नगद चोरी किये हुये
*आपराधिक इतिहासः*-
1- अभि0 सरोज मु0अ0सं0 31/2017 धारा 379, 411 भादवि थाना मुनिकीरेती टि0ग0।
2- अभि0 सरोज मु0अ0सं0 211/2008 धारा 379, 411 भादवि थाना ऋषिकेश देहरादून।
3-अभि0 अशोक मु0अ0सं0 31/2017 धारा 379, 411 भादवि थाना मुनिकीरेती टि0ग0।
*पुलिस टीमः*-
1. श्री रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती टि0ग0।
2. श्री राजेश विष्ट व0उ0नि0 थाना मुनिकीरेती टि0ग0।
3. उ0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत थाना मुनिकीरेती टि0ग0।
4. हे0का0 धर्मेन्द्र सिह थाना मुनिकीरेती टि0ग0।
5. का0 पवन कुमार थाना मुनिकीरेती टि0ग0।
*सीआईयू टीमः*-
1- श्री ओमकान्त भूषण प्रभारी सीआईयू टिहरी।
2- अ0उ0नि0 प्रदीप देवली सीआईयू टिहरी
3-हे0का0 विकास सैनी सीआईयू टिहरी।
4- का0 रविन्द्र नेगी सीआईयू टिहरी।
5- का0 सचिन कुमार सीआईयू टिहरी।

Check Also

होटल लेमन टीरी में इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट उत्तराखंड द्वारा पर्यावरण निम्नीकरण, जलवायु परिवर्तन में उत्तराखंड राज्य में प्रभाव पर दो दिवसीय संगोष्ठी का किया गया आयोजन

ऋषिकेश (दीपक राणा )। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट उत्तराखंड चैप्टर के द्वारा ऋषिकेश में दिनांक …