
आलिया भट्ट बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में आती है जो अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। आलिया भट्ट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी ज्यादा बोल्ड है और इस पर वो अक्सर खुलकर बात करती हैं। हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में एक बार एक खुलासा किया है। बता दें कि आलिया भट्ट कॉफी विद करण में पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बात की। जिसमें उनके बॉयफ्रेंड ने वैलेंटाइन डे के दिन के लिए कुछ भी स्पेशल नहीं किया। साथ ही कहा कि हमारे देश में वैलेंटाइन डे काफी ओवररेटेड है।
आलिया भट्ट कॉफी विद करण में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने आलिया भट्ट ने कहा कि, उन्हें न्यू ईवस और वैलेंटाइन डे काफी ओवररेटेड लगता है। इसके साथ ही आलिया भट्ट ने बताया कि उनको वैलेंटाइन डे को लेकर कुछ खास अच्छा अनुभव नहीं है। आलिया भट्ट ने बताया कि मेरा बॉयफ्रेंड वैलेंटाइन डे के दिन मुझे बाहर लेकर गया लेकिन उसने पूरे समय मुझे मुझसे बात ही नहीं की।
तब मुझे लगा कि ये दिन इतना भी खास नहीं होता है। जब करण जौहर और परिणीति चोपड़ा ने आलिया से इस बारे में और जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि, उसने कुछ नहीं किया हम बहुत छोटे थे। हम बच्चे थे। इस पर परिणीता हंसते हुए बोली इसलिए उसने तुमसे बात नहीं की क्योंकि तुमने कुछ किया नहीं।
खैर अगर हम बात करे आलिया भट्ट की पर्सनल लाइफ की तो वो इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। वो उनको काफी समय से डेट कर रही हैं। इन दोनों की शादी के चर्चे भी अक्सर होते ही रहते है। खबरों की मानें तो कोरोना संकट खत्म होते ही दोनों कलाकार शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
००
National Warta News