
देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ऋषिकेश पहुंचकर आज एम्स द्वारा शुरू की गई टेलीमेडिसिन सेवा “गरुड़” का उद्घाटन किया। इस टेलीमेडिसिन सेवा के जरिये प्रदेश की सभी 110 तहसीलों में देशभर के 898 प्रशिक्षित मेडिकल और पैरामेडिकल छात्रों द्वारा मेडिकल संबंधी जानकारी और परामर्श दिया जाएगा।

इस सेवा के जरिये प्रदेश की जनता को फोन के माध्यम से ही एक्सपर्ट डॉक्टरों का परामर्श मिल सकेगा। मेडिकल और पैरामेडिकल के नौजवानों द्वारा एम्स, ऋषिकेश में की गई यह पहल सराहनीय है। सरकार लगातार प्रयासरत है कि ज़्यादा से ज़्यादा डॉक़्टरों की तैनाती की जाए। कोविड संक्रमण के मद्देनजर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर ब्लॉक स्तर तक कंट्रोल रूम बनाए जाएं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा की राज्य में टेस्टिंग भी नेशनल एवरेज से अधिक है। सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि तीसरी लहर के आने से पहले ही जरूरी तैयारी पूरी कर ली जाए।

 National Warta News
National Warta News 
				 
 
 
		 
						
					 
						
					 
						
					