
बिग बॉस के घर की सबसे चर्चित कटस्टेंट शिल्पा शिंदे कलर्स चैनल पर नागिन बन गई हैं. नहीं, वह एकता कपूर के शो की नागिन नहीं बनी हैं बल्कि आज बिग बॉस के आखिरी शनिवार के एपिसोड में वह नागिन बन कर डांस करती नजर आएंगी. शिल्पा को नागिन बन डांस करता देख हम यह जरूर कह सकते हैं कि पिछले कुछ महीनों से कलर्स चैनल के अपने सुपरहिट शो नागिन के तीसरे सीजन के लिए एक्ट्रेस ढूंढ रहीं एकता कपूर को शिल्पा में अपनी नागिन जरूर मिल सकती है. दरअसल आज के शो में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता साथ में डांस करते दिखेंगे. इस डांस में शिल्पा नागिन और विकास सपेरा बनेगे और इसका गाना होगा मैं नागिन तू सपेरा…. दरअसल शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की दुश्मनी इस घर से बाहर से ही थी. अंगूरी भाभी के किरदार में सुपरहिट हो चुकी शिल्पा ने भाभी जी घर पर हैं शो अचानक छोड़ दिया और चैनल के लिए यह किसी शॉक्ड से कम नहीं था. इस शो के प्रोड्यूस थे विकास गुप्ता. शिल्पा अपना करियर खराब करने के पीछे विकास गुप्ता को जिम्मेदार ठहराती हैं. आप भी देखिए शिल्पा और विकास के नागिन डांस की यह झलक. शो के शुरुआती 5 हफ्तों में शिल्पा ने विकास का घर में जीना मुश्किल कर दिया था. लेकिन इस दुश्मनी के बाद शिल्पा और विकास में ऐसी दोस्ती हुई कि शो में ही विकास ने शिल्पा को अपने साथ एक शो करने का ऑफर दे दिया. बता दें कि शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, हिना खान और पुनीश शर्मा बिग बॉस 11 सीजन के फाइनलिस्ट हैं.
 National Warta News
National Warta News 
				 
 
 
		 
						
					 
						
					 
						
					