Breaking News
train

घने कोहरे के चलते 43 ट्रेनों में देरी, 18 को किया गया रद्द

train

नई दिल्ली । कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली रविवार को घने कोहरे के चादर में लिपटी दिखी। जिसके चलते 18 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा जबकि 38 ट्रेनें देरी से चल रही है। तो वहीं, कम विजिबलिटी और ऑपरेशन कारणों के चलते पांच ट्रेनों को री-शिड्यूल किया गया है। भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार की सुबह दिल्ली का मिनिमम टेंपरेचर 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि, मैक्सिमम टेंपरेचर 21 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने आज के लिए पहले ही घने कोहरे का पूर्वानुमान किया था। आगरा से चलकर नई दिल्ली जानेवाली आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया है। सियादह एक्सप्रेस जिसे आनंद विहार टर्मिटल पहुंचना था उसे भी कैंसिल किया गया। सिक्क्म महानंदा एक्सप्रेस को भी कैंसिल किया गया है।

Check Also

होटल ग्रीन चीली श्यामपुर के दो कर्मचारियों के साथ पुलिस ने तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में की शराब बरामद

  ऋषिकेश, 26 फरवरी दिनेश सिंह सुरियाल पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी व बिक्री …

Leave a Reply