Breaking News

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर मिलीं दो ‘कन्या’, लावारिस हालत में मां-बाप बेंच पर सोता हुआ छोड़ गए

कानपुर (संवाददाता)। शहर में बुधवार की रात जब लोग नवरात्र की तैयारियों में जुटे थे तो कन्या रूपी दो ‘देवियां’ सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर लावारिस मिलीं। कहते हैं बच्चियां ‘देवी’ का रूप होती हैं, गुरुवार की भोर पहर नवरात्र के शुभारंभ से ठीक पहले दो देवियां रात में कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर लावारिस हालत में मिलीं तो अफरा तफरी मच गई। दोनों बहनें हैं और एक जैसी पोशाक पहने बेंच पर सो रही थीं। सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 पर बुधवार देर रात दो और पांच साल की दो बच्चियां काफी देर से एक बेंच पर सो रही थीं। काफी देर तक जब उनके पास कोई नहीं पहुंचा तो प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों को शंका हुई। इस पर उन्होंने जीआरपी को सूचना दी। अभी तक बच्चियों के परिजनों की कोई जानकारी नहीं मिल सकी। जीआरपी के मुताबिक एक बच्ची की उम्र 3 साल और दूसरी की उम्र 2 साल है। दोनों के पास से ऐसा कोई समान नहीं मिला जिससे उनकी पहचान हो सके। बच्चियों के हाथ में बिस्कुट के पैकेट थे। दोनों लाल रंग और नीले रंग के कपड़े पहने हुई थीं। फिलहाल जीआरपी ने दोनों बच्चियों को चाइल्डलाइन को सौंप दिया है। बच्चियों के परिजनों की तलाश की जा रही है।

Check Also

प्राण-प्रतिष्ठा के प्रसाद की ऑनलाइन डिलेवरी के नाम पर करोड़ों की ठगी

-नेशनल वार्ता ब्यूरो -पुलिस ने पौने चार लाख लोगों के खाते में वापस कराया दो …

Leave a Reply