Breaking News

बेटी की अनूठी पहल : पिता द्वारा दिए गए कन्यादान में 75 लाख, बेटी ने गर्ल्स हॉस्टल बनवाने के लिए कर दिए दान

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में एक शादी बेहद चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां पर एक बेटी की अनूठी पहल ने अपने पिता से शादी में मिलने वाली 75 लाख रुपये की रकम को गर्ल्स हॉस्टल के लिए डोनेट कर दिया. पिता ने भी खुशी-खुशी बेटी की यह बात मानकर उसकी ख्वाहिश पूरी कर समाज के सामने एक बड़ी मिसाल पेश की है. बेटी और पिता के इस कदम हर तरफ चर्चा हो रही है. बता दें, अंजलि के इस कदम के पीछे उनके संघर्ष की एक बड़ी कहानी है. अंजली ने बताया कि 12वीं क्लास पास करने के बाद जब वो आगे पढ़ना चाहती थी तो उनके समाज के लोगों ने उन्हें ताने देने शुरू कर दिए और कहा कि पढ़ लिखकर कौन सी कलेक्टर या एसपी बन जाओगी. अंजली बाड़मेर जिले के कानोड़ गांव की रहने वाली हैं और वो जिस समाज से आती हैं, वहां पर लड़कियों का पढ़ना लिखना बहुत ही कम संभव हो पाता है. बेटी ने पिता से 75 लाख रुपये गर्ल्स हॉस्टल के लिए डोनेट करवाए अंजली ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई जोधपुर से की फिर वो दिल्ली आ गईं. यहां पर उन्होंने ग्रेजुएशन पूरी की और अब एलएलबी की पढ़ाई कर रही है. गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण के लिए अंजलि के पिता किशोर सिंह कानोड़ पहले ही एक करोड़ रुपये का दान कर चुके है. लेकिन यह प्रोजेक्ट अधूरा रह गया क्योंकि इसकी लागत 75 लाख रुपये और बढ़ गई. जब इस बात का पता अंजलि को लगा तो उसने ठान लिया कि वो किसी भी हाल में गर्ल्स हॉस्टल बनवा कर रहेंगी. 

Check Also

एयर इंडिया और ब्रिटिश एयरवेज के बोइंग ड्रीमलाइनर विमान में आई तकनीकी खराबी

नईदिल्ली । गुजरात के अहमदाबाद में बोइंग ड्रीमलाइनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बोइंग …

Leave a Reply