Breaking News

आईडीपीएल बिजली घर के पास मिला तेंदुए का शव, विभाग ने कब्जे में लेकर की जांच शुरू

 

ऋषिकेश, 2 फरवरी
दिनेश सिंह सुरियाल

आईडीपीएल बिजली घर के समीप आज सुबह एक तेंदुए का शव मिला। सूचना पर पहुंचे विभाग ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुट गई है।
          ऋषिकेश रेंज के अधिकारी जीसी धमांदा ने बताया कि आईडीपीएल बिजली घर के समीप आज सुबह एक तेंदुए के शव मिलने की सूचना मिली है। सूचना पर टीम को मौके पर भेजा गया है। टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया है। तेंदुए की मौत कैसे हुई है यह कह पाना मुश्किल है। कहा कि रेंज कार्यालय में ही तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुए की मौत के बारे में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। कहा कि विभाग तेंदुए की मौत की जांच में जुट गई है।

Check Also

समर्थ पोर्टल का संचालन खुद करेंगे विश्वविद्यालयः डॉ. धन सिंह रावत

  देहरादून, 19 मई डीएस सुरियाल सूबे में समर्थ पोर्टल का संचालन अब राजकीय विश्वविद्यालय …