Breaking News

बड़ी खबर:- वन विभाग की टीम ने पकड़ी दो वाहनों में लगभग 2 लाख रुपए की प्रतिबंध लकड़ी

 

नरेंद्रनगर, 4 मार्च
राजेन्द्र सिंह गुसाईं

वन विभाग की टीम ने दो वाहनों में लगभग 2 लाख की प्रतिबंध लकड़ी पकड़ी। मुकदमा दर्ज किया गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि लगभग 10 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर वन क्षेत्र अधिकारी विवेक जोशी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से आगराखाल के निकट नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने ट्रक संख्या यूके 08c ए 25 30 तथा इनोवा कार एचआर 05एपी 9924 वाहनों को रोका। इस दौरान दोनों वाहनों में सवार व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से भाग गए। वन विभाग एवं पुलिस की टीम ने उनको पकड़ने की काफी मशक्कत की गई। वह टीम के हाथे नहीं चढ़े और फरार हो गए। टीम ने ट्रक में 71 नाग का फल प्रकाष्ठ जिसका कुल आयतन 4.86 घन मीटर तथा इनोवा कर से प्राप्त चार नग का फल प्रकाश एवं दो नग बांज प्राप्त हुए जो कि प्रतिबंध लकड़ी है और जिसका बाजारी मूल्य लगभग 2 लाख से अधिक है। वन विभाग की टीम में राजेंद्र कंडारी, दुर्लभ भंडारी, अनुज राठौर वन दरोगा, पूर्ण राणा, निधि असवाल, राजपाल, दिनेश मौजूद थे।

वन विभाग की इस कामयाबी पर प्रभागीय वन अधिकारी जीवन मोहनदगडे ने बधाई दी है और सहयोग के लिए स्थानीय पुलिस कर्मियों का भी आभार व्यक्त किया।

वन क्षेत्राधिकार विवेक जोशी ने बताया कि उक्त प्रकरण में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर वाहनों को अधिकरण की कार्यवाही की जा रही है।

Check Also

समर्थ पोर्टल का संचालन खुद करेंगे विश्वविद्यालयः डॉ. धन सिंह रावत

  देहरादून, 19 मई डीएस सुरियाल सूबे में समर्थ पोर्टल का संचालन अब राजकीय विश्वविद्यालय …