-स्वादिष्ट व्यंजन के लिए साहू परिवार को उपहार भेंट कर दिया धन्यवाद
रायपुर (जनसम्पर्क विभाग) । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने भेंट मुलाकात अभियान के लिए कांकेर विधानसभा के ग्राम कोदागांव पहुंचे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों संग कृषक गिरवर साहू के घर पर पंगत में बैठकर भोजन किया। साहू के परिजनों ने द्वार पर छत्तीसगढ़ी परम्परा के अनुसार चौक पुराए पीढ़े पर तिलक लगाकर और शॉल श्रीफल भेंटकर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री बघेल को भोजन में गुड़ और आम से बना आम गुरामी, करेला भरवा, जिर्रा भाजी दाल, उड़द दाल का बड़ा, रोटी, चावल, दही, भिंडी, टमाटर की चटनी और बालक प्रवीण ने मधुरस से बना व्यंजन लोकटी परोसा । मुख्यमंत्री ने स्वादिष्ट भोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया और घर के सदस्यों से मुलाकात कर उपहार भी भेंट किया। उन्होंने नन्हे होशित को भी स्नेहपूर्वक तोहफा दिया । गिरवर साहू कृषक हैं, जिनके पास 12 एकड़ कृषि भूमि है। उनके परिवार में गिरवर के अलावा 05 और सदस्य हैं जिसमें पुत्र एवं पुत्र वधु शासकीय सेवा में कार्यरत हैं तथा पोता-पोती आंगनबाड़ी तथा पहली कक्षा में अध्ययनरत हैं।
National Warta News