पर्यावरण मित्रों को वितरित की मेडिकल किट
						
		
	admin 
	
		
	04/08/2025	
	Blog
	
	
74 Views 
			
				
					
						
	
					
- मुनिकीरेती, 8 अप्रैल 
डीएस सुरियाल 
- नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने पर्यावरण मित्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए उन्हें मेडिकल किट वितरित की। 
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बताया कि स्वास्थ्य आरोहण योजना के अंतर्गत निकाय के समस्त पर्यावरण मित्रों के मध्य स्वच्छ आदतों को बल प्रदान किए जाने के उद्देश्य से मेडिकल किट बांटी गई है, जिसमें प्राथमिक उपचार से सम्बन्धित सामग्री उपलब्ध है। बताया कि वर्तमान में निकाय में 156 कर्मचारी मौजूद हैं, सभी को मेडिकल किट बांटी जानी है। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर राजू, मायाराम, बाबू सिंह, मनोज, मुकुल आदि उपस्थित थे।