Breaking News

क्विज और मॉडल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने किया बढ़चढ़ कर प्रतिभाग

 

नरेंद्रनगर, 11 अप्रैल
राजेन्द्र सिंह गुसाईं

राजकीय स्नातकोत्तर महाविधालय, नई टिहरी के रसायन विज्ञान विभाग के विभागीय परिषद के अंतर्गत क्विज एवं मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन सिंह रावत द्वारा किया गया। परिषद द्वारा रसायन विज्ञान के विषय पर आधारित क्विज एवं मॉडल पर आधारित प्रतियोगिता संम्पन्न कराई गई। क्विज एवं मॉडल प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता में डॉ संदीप बहुगुणा तथा प्रोफेसर डॉ राजकुमार त्यागी निर्णायक रहे। भौतिक विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ राजकुमार त्यागी एवं डॉ गुरुपद सिंह गुसाईं द्वारा विजेता छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पारितोषित देकर सम्मानित किया गया।
रसायन विज्ञान विभाग द्वारा नवनियुक्त प्राध्यापिका डॉ गीता सैनी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। क्विज प्रतियोगिता में टीम सी ने प्रथम स्थान, टीम बी ने द्वितीय और टीम ए ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तथा मॉडल प्रस्तुतीकरण में दिव्यांशी बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर ने प्रथम स्थान व कनक नेगी बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में डॉ गुरुपद गुसाई, डॉ सुभाष नौटियाल, डॉ दिनेश चन्द्र पांडे ,डॉ ममता रावत, डॉ सतेंद्र ढोंडियाल आदि प्राध्यापक उपस्थित थे।

 

 

Check Also

समर्थ पोर्टल का संचालन खुद करेंगे विश्वविद्यालयः डॉ. धन सिंह रावत

  देहरादून, 19 मई डीएस सुरियाल सूबे में समर्थ पोर्टल का संचालन अब राजकीय विश्वविद्यालय …