नरेंद्रनगर, 10 मई
राजेन्द्र सिंह गुसाईं
सिविल जज न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेंद्रनगर में श्रेय गुप्ता की राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 201 वादों का निस्तारण हुआ। जिसमें विभिन्न प्रकृति के वाद भारतीय दंड संख्या 138 एनआरआई एक्ट, महिलाओं के विरुद्ध घरेलू हिंसा से संबंधित वाद, सिविल, प्रकृतिवाद, मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित वाद तथा अन्यवाद शामिल थे। जिसमें कुल 550000 का भी समझौता हुआ इस मौके पर पीठ सदस्य अरविंद बहुगुणा पेशकार गणेश प्रसाद रतूड़ी, रविंद्र कुमार,मोर सिंह, नरेंद्र कुमार, शक्ति चौहान, इंदु रानी, राम कुमार मलिक, अधिवक्ता गुरविंदर सिंह, जगबीर सिंह राणा, प्रमोद नेगी, ममता नेगी, सरिता कोठियाल ,उषा कंतूरा आदि उपस्थित थे।
National Warta News