मंगलवार को अपना दल (कमेरावादी) ने अपने संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर राजधानी और सभी जिलों में प्रदर्शन किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल और सपा विधायक पल्लवी पटेल ने हजरतगंज में अंबेडकर प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर डॉ. सोनेलाल की हत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। कृष्णा पटेल ने भी साजिश से उनकी हत्या कराने का आरोप लगाया। इस दौरान राष्ट्रपति को भेजे गए एक पत्र में कृष्णा पटेल को सुरक्षा देने की मांग की गई।
कृष्णा पटेल ने दावा किया कि 1999 में तत्कालीन भाजपा सरकार की मदद से प्रयागराज के पीडी टंडन पार्क में एक जनसभा के दौरान उनके पति पर प्राणघातक हमला किया गया था। 2009 में उनकी हत्या साजिश के तहत हुई। सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि सोनेलाल के नाम पर कुछ लोग सत्ता की मलाई काट रहे हैं और उनकी संदिग्ध हालात में हुई हत्या की जांच कराने के लिए केंद्र को एक बार भी पत्र नहीं लिखा। प्रदर्शन के दौरान बाबा रामधार पटेल, डा. सीएल पटेल, राम सिंह, राम गोपाल पटेल, ज्ञान प्रकाश वर्मा, अली राजा उर्फ राजा घोसी और हमदान अहमद उपस्थित थे।
उधर, सोनेलाल पटेल की छोटी बेटी अमन ने पल्लवी पटेल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बड़ी बहन पिता की मौत पर राजनीति कर रही है। वह भी परिनिर्वाण दिवस मनातीं अगर पिता को सच्ची श्रद्धांजलि देनी थी, लेकिन उनके पास लोग ही नहीं जुटे। पूरा परिवार एक साथ था जब पिता हादसे में मर गए। वह स्वयं अस्पताल से बाहर थीं। अब सीबीआई जांच की मांग करना दुर्भाग्यपूर्ण है। फिर इतने वर्षों बाद उन्हें जांच की चिंता क्यों हुई? चारों बच्चों को पिता की संपत्ति पर अधिकार है, लेकिन पल्लवी ने दो बेटियों को पूरी तरह से बेदखल कर अन्याय किया है। इसके लिए वह सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय तक जाएगी।
 National Warta News
National Warta News 
				 
 
 
		 
						
					 
						
					 
						
					