Breaking News

Korba: ED की लगातार दूसरे दिन की कार्रवाई से मचा हड़कंप, प्रशांत और अमित अग्रवाल के घर जांच जारी है

ED ने कल अमित अग्रवाल की पहंदा स्थित राईस मिल में छापेमारी की थी। आज सुबह घर पर जांच फिर से जारी है।

कोरबा जिले में ED लगातार दूसरे दिन भी जारी है। ED ने दो स्थानों पर छापेमारी की है। ईडी की कार्रवाई भी जिले को हिला दी है। ईडी ने कटघोरा राईस मिलर्स एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल और कोरबा लालू राम कॉलोनी में रहने वाले अमित अग्रवाल के घर पर छापेमारी की है।

ED ने कल अमित अग्रवाल की पहंदा स्थित राईस मिल में छापेमारी की थी। आज सुबह घर पर जांच फिर से जारी है।

 

Check Also

जयपुर को टॉप 5 वैश्विक पर्यटन शहरों में मिली जगह

जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर को ट्रैवल + लीजर वर्ल्ड्स बेस्ट अवार्ड्स 2025 की …