एक ट्रैक्टर ट्रॉली एक यात्री को चपेट में ले गया। झारखण्ड के हजारीबाग जिले में मंगलवार को यह हादसा हुआ। घटना में तीन लोग मर गए और छह घायल हो गए। हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रतन ने बताया कि दोनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली कई फीट ऊंची उछल गई।
मामले पर जानकारी देते हुए कहा, टक्कर के बाद कई लोग जमीन पर जा गिरे। यह दुर्घटना पूर्व मध्य रेलवे के हजारीबाग और चरही स्टेशनों के बीच हुई जब बरकाकाना-कोडरमा विशेष यात्री ट्रेन ने चरही थाना क्षेत्र के तरवाहा गांव के पास ट्रैक पार करते समय ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी।
उनका कहना था कि सभी घायल अस्पताल में उपचार प्राप्त कर रहे हैं। कुछ परिस्थितियां अभी भी गंभीर हैं। स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि आठ पड़ोसी गांवों के लोगों के जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए इस मार्ग का उपयोग करने के बावजूद क्रॉसिंग मानव रहित बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि जब से इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है तब से वे फाटक बनाने की मांग की जा रही है।
National Warta News