Breaking News

कांकेर:ओडिशा के प्रकाश चंद्र शिओल, जो आईईडी ब्लास्ट में घायल थे, ने इलाज के दौरान तोड़ा दम,

कांकेर में कल पोलिंग पार्टी को ले जाते समय छोटे बेठिया थाना के तहत रेंगावाही इलाके में हुए नक्सली आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान की चिकित्सा के दौरान मौत हो गई। कल हुए बम धमाके में घायल हुए युवा को बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा गया।

घायल युवा को राजधानी रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में उपचार दिया जा रहा था। आज इलाज के दौरान युवा की मौत की सूचनाएं मिल रही हैं। लड़का प्रकाश चंद्र शिओल था। युवा बालेश्वर, ओडिशा में जन्मे थे। पूरा मामला पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल को बताया गया है।

Check Also

होटल ग्रीन चीली श्यामपुर के दो कर्मचारियों के साथ पुलिस ने तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में की शराब बरामद

  ऋषिकेश, 26 फरवरी दिनेश सिंह सुरियाल पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी व बिक्री …