Breaking News

Jharkhand: CRPF का एक युवा, जो चाईबासा में IED ब्लास्ट में घायल हो गया, रांची भेजा गया।

झारखंड के चाईबासा में CRPF का एक जवान IED ब्लास्ट में घायल हो गया है। उसे निकालकर रांची में उपचार के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के जंगलों में माओवादी विरोधी अभियान के दौरान सीआरपीएफ का एक कॉन्स्टेबल एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) फटने से घायल हो गया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (174 बटालियन) का कॉन्स्टेबल हफीजुर रहमान है। वह इलाज के लिए रांची के एक अस्पताल में भर्ती है।

मुफस्सिल के हेसाबंध गांव के पास जंगल में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) द्वारा बनाए गए आईईडी में विस्फोट हुआ। इस दौरान, कोबरा, झारखंड जगुआर और जिला सशस्त्र पुलिस के सुरक्षाकर्मियों की एक टीम लाल विद्रोहियों के खिलाफ अभियान चला रही थी। जवान की घायल हालत स्थिर बताई गई है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अभी भी खोज जारी है।

पिछले हफ्ते गोइलकेरा के एक जंगल में एक आईईडी विस्फोट में एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे।

Check Also

जयपुर को टॉप 5 वैश्विक पर्यटन शहरों में मिली जगह

जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर को ट्रैवल + लीजर वर्ल्ड्स बेस्ट अवार्ड्स 2025 की …