श्यामपुर, 1 फरवरी 
दिनेश सिंह सुरियाल
श्री क्षेत्रपाल देवता सेवा समिति (तेनवाल गांव) गढ़ी रोड श्यामपुर में श्री क्षेत्रपाल देवता के नवनिर्मित मंदिर की स्थापना की है। नवनिर्मित मंदिर में समिति द्वारा 3 फरवरी से 7 फरवरी तक मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जहां पंडितों द्वारा नवनिर्मित मंदिर में 4 दिनों तक विधिवत मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की जाएगी वहीं 7 फरवरी को पूर्ण आहुति (हवन) एवं विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी ने संरक्षक सत्ये सिंह राणा, अध्यक्ष रणवीर सिंह राणा, उपाध्य्क्ष शीशपाल सिंह राणा, कोषाध्यक्ष गिरवर सिंह राणा, सचिव सोहनपाल सिंह राणा, सह सचिव महेंद्र सिंह राणा ने नवनिर्मित श्री क्षेत्रपाल देवता के मंदिर में आकर 3 फरवरी से 6 फरवरी तक पूजन कार्य में सम्मिलित होकर देवता के आशीर्वाद लेने व 7 फरवरी को विशाल भंडारे के रूप में प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।
National Warta News