यमकेश्वर, 7 फरवरी
दिनेश सिंह सुरियाल
यमेश्वर प्रखंड के पंचूर गांव में सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी भतीजी की शादी में शिरकत करने गाँव पहुंचे। दो दिनों के लिए अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिथ्याणी में अपने पिता की स्मृति में पार्क में 100 फीट ऊंचे तिरंगे ध्वज का लोकार्पण किया। इस अवसर पर दो दिवसीय किसान मेले का शुभारंभ करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किए।
बुधवार को यमकेश्वर विकासखंड स्थित पंचूर के भ्रमण पर आए योगी आदित्यनाथ ने पहले दिन बिथ्याणी में महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में ब्रम्हलीन महंत अवैद्यनाथ महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने अपने पिता स्व. आनंद सिंह बिष्ट स्मृति पार्क में 100 फीट ऊचें राष्ट्रीय ध्वज और किसान मिले का उद्घाटन किया। इससे पूर्व सीएम योगी ने सिद्धपीठ महादेव मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना भी की।
National Warta News